• होम
  • भारत
  • New Parliament Inauguration LIVE : पीएम मोदी ने किया नई संसद भवन का उद्घाटन, लोकसभा में स्थापित हुआ ऐतिहासिक सेन्गोल

New Parliament Inauguration LIVE : पीएम मोदी ने किया नई संसद भवन का उद्घाटन, लोकसभा में स्थापित हुआ ऐतिहासिक 'सेन्गोल'

Written By:कुमार सूर्या Updated on: May 28, 2023, 01.24 PM IST,

New Parliament Inauguration Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. आइए जानते हैं पीएम मोदी का पूरा प्रोग्राम और आप कहां इसे देख सकते हैं लाइव.

New Parliament Inauguration Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के सामने नई संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसे लेकर पूरे देश में राजनीतिक पार्टियों के बीच काफी गहमा-गहमी जारी है. जिसमें करीब 25 विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में भाग लेने से इंकार कर दिया है. हालांकि आप लोकतंत्र के इस नए मंदिर के उद्घाटन समारोह में आसानी से शामिल हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) कब इस नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस दौरान उनका क्या प्रोग्राम होगा और आप कहां इस समारोह को लाइव देख सकते हैं. 

हाइलाइट्स

Sun, May 28, 2023, 01:22 PM

नई संसद की जरूरत थी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि नई संसद की जरूरत थी. हमें यह भी देखना होगा कि आने वाले समय में सीटों और सांसदों की संख्या में इजाफा होगा. इसलिए यह समय की मांग थी कि एक नई संसद बनाई जाए.

Sun, May 28, 2023, 01:22 PM

जब भारत आगे बढ़ता है तब दुनिया आगे बढ़ती है

पीएम मोदी ने नई संसद में कहा, "जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है. यह नई संसद भारत के विकास से विश्व के विकास का भी नेतृत्व करेगी."

 

Sun, May 28, 2023, 01:19 PM

उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम पवित्र 'सेन्गोल' के गौरव को पुनर्स्थापित करने में समर्थ हुए हैं. इस सदन में जब भी कार्यवाही शुरू होगी, 'सेन्गोल' हमें प्रेरित करेगा.

Sun, May 28, 2023, 01:17 PM

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि संसद में आज पवित्र 'सेन्गोल' स्थापित किया गया. चोल वंश में सेन्गोल न्याय, सदाचार और सुशासन के प्रतीक थे. यह नई संसद आत्मनिर्भर भारत के उदय की गवाह बनेगी.

Sun, May 28, 2023, 01:15 PM

140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक : पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि नई संसद सिर्फ एक इमारत नहीं है, यह भारत के 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है. यह भारत के दृढ़ संकल्प के बारे में दुनिया को संदेश देता है.

 

Sun, May 28, 2023, 01:13 PM

आज का दिन है ऐतिहासिक : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं जो अमर हो जाते हैं. 28 मई एक ऐसा दिन है.

Sun, May 28, 2023, 01:12 PM

75 रुपये का सिक्का हुआ जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई संसद में एक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का जारी किया.

 

Sun, May 28, 2023, 01:10 PM

राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा गया

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने नए संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश पढ़ा.

 

Sun, May 28, 2023, 01:10 PM

Sun, May 28, 2023, 01:09 PM

उपराष्ट्रपति का संदेश पढ़ा गया

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एक संदेश पढ़ा.

Sun, May 28, 2023, 12:16 PM

राष्ट्रगान से हुई नए लोकसभा की शुरुआत

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने नई लोकसभा में समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की. 

 

Sun, May 28, 2023, 12:11 PM

नए लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी

नए संसद भवन (New Parliament House) के लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी (Narendra Modi). उनके साथ ही अन्य संसद सदस्य और विभिन्न राज्यों के सीएम भी पहुंचे.

 

Sun, May 28, 2023, 08:37 AM

पीएम मोदी ने दी सावकर को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद में सावरकर जयंती (Savarkar Jayanti ) के अवसर पर वीडी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

Sun, May 28, 2023, 08:15 AM

नई संसद में हुई सर्व धर्म प्रार्थना 

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ.

 

Sun, May 28, 2023, 08:12 AM

नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के निर्माण और विकास में मदद करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.

 

Sun, May 28, 2023, 07:59 AM

नए संसद भवन का उद्घाटन

नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने पट्टिका का अनावरण किया.

 

Sun, May 28, 2023, 07:57 AM

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक 'सेंगोल' स्थापित किया है.

 

Sun, May 28, 2023, 07:51 AM

संसद में स्थापित हुआ सेन्गोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए संसद भवन में सेन्गोल किया स्थापित.

Sun, May 28, 2023, 07:48 AM

पीएम मोदी को सौंपी गई सेन्गोल

Sun, May 28, 2023, 07:44 AM

पीएम मोदी संसद में स्थापित करेंगे सेन्गोल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन की पूजा का कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा. पूजा के बाद पीएम 'सेंगोल' (Sengol) की अगवानी करेंगे और इसे नई संसद में स्थापित करेंगे.

 

Sun, May 28, 2023, 07:42 AM

नए संसद भवन की शुरू हुई पूजा

नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने पूजा शुरू की.

Sun, May 28, 2023, 07:33 AM

 New Parliament Inauguration  उद्घाटन समारोह के लिए पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन पहुंचे. 

Sun, May 28, 2023, 07:30 AM

संसद भवन पहुंचे अधीनम

उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन के लिए रवाना हुए.

Sun, May 28, 2023, 07:24 AM

PM Modi पहुंचे नए संसद भवन

नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए नए संसद भवन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi). समारोह की शुरुआत पूजा से होगी जो करीब एक घंटे तक चलेगी.

 

Sun, May 28, 2023, 07:16 AM

लोकतंत्र का मंदिर है संसद

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हमारी संसद हमारे लोकतंत्र का मंदिर है. एक समय था जब राहुल गांधी ने हमारी सरकार, हमारे पीएम के अध्यादेश को जनता के सामने फाड़ दिया और हमारे लोकतंत्र को कमजोर कर दिया था. विपक्षी दलों ने हमेशा लोकतंत्र को कमजोर किया है. मैं लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. विपक्ष को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और इस (समारोह) में भाग लेना चाहिए."

Sun, May 28, 2023, 07:15 AM

नए संसद भवन के उद्घाटन की तैयारियां चालू

नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन समारोह से पहले नए संसद भवन में VIP का आगमन शुरू हो गया है.

 

Sun, May 28, 2023, 12:16 AM

कैसा है ये नया 75 रुपये का सिक्का

इस नए 75 रुपये के सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक का इस्‍तेमाल किया गया है. इसके किनारों पर 200 कंगूरे बनाए गए हैं. सिक्‍के के आगे के हिस्‍से में अशोक स्‍तंभ का सिंह बना होगा और बीच में सत्‍यमेव जयते लिखा होगा. अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपए लिखा होगा. इसके अलावा दाएं व बाएं हिन्दी और अंग्रेजी में भारत और इंडिया लिखा होगा. इसके अलावा देवनागरी भाषा में संसद भवन लिखा होगा और नीचे संसद भवन की तस्‍वीर होगी.

Sun, May 28, 2023, 12:14 AM

जारी होगा 75 रुपये का सिक्का

पीएम मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस मौके पर सरकार 75 रुपए का एक सिक्‍का भी जारी करने जा रही है. ये सिक्‍का चांदी, तांबा, निकल और जस्‍ता जैसी धा‍तुओं से बना होगा. इस सिक्‍के को कोलकाता की टकसाल में बनाया गया है. इसका वजन 35 ग्राम और व्‍यास 44 मिलीमीटर होगा. 

Sun, May 28, 2023, 12:14 AM

क्यों खास है नई संसद भवन

नई संसद की सबसे बड़ी विशेषता संविधान हॉल है. ये भवन के बीचोंबीच बना हुआ है. इसके ऊपर अशोकस्‍तंभ लगा है. कहा जा रहा है कि इस हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी. साथ ही महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, देश के प्रधानमंत्रियों की बड़ी तस्वीरें भी लगाई गई हैं. 

Sun, May 28, 2023, 12:13 AM

क्यों खास है नई संसद भवन

नए संसद भवन में अहम कामकाज के लिए अलग ऑफिस बनाए गए हैं, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस है. कैफे, डाइनिंग एरिया, कमेटी मीटिंग के तमाम कमरों में भी हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं. कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था की गई है.

Sun, May 28, 2023, 12:13 AM

क्यों खास है नई संसद भवन

नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है. इसकी लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. नई राज्‍यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्‍यादा लोगों के बैठने की क्षमता है. दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद साथ बैठ सकते हैं. 

Sun, May 28, 2023, 12:13 AM

क्यों पड़ी नए संसद भवन की जरूरत

1971 की जनगणना के आधार पर किए गए परिसीमन पर आधारित लोकसभा सीटों की संख्या 545 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. जबकि साल 2026 के बाद इसमें काफी वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में नए सांसदों के लिए बैठने की पर्याप्‍त जगह ही नहीं होगी.

Sun, May 28, 2023, 12:12 AM

क्यों पड़ी नए संसद भवन की जरूरत

इसके अलावा, जाली की खिड़कियों को कवर करने से संसद के दोनों सदनों के कक्ष में प्राकृतिक रोशनी कम हो गई है. ये अधिक दबाव और अतिउपयोग के संकेत दे रहा है. मौजूदा संसद भवन को पूर्ण लोकतंत्र के लिए द्विसदनीय विधायिका को समायोजित करने के लिए कभी भी डिजाइन नहीं किया गया था.

Sun, May 28, 2023, 12:12 AM

क्यों पड़ी नए संसद भवन की जरूरत

पिछले कुछ वर्षों में संसदीय काम और उसमें काम करने वाले लोगों और आगंतुकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. इसके अलावा संसद भवन के मूल डिजाइन का कोई अभिलेख या दस्तावेज नहीं है. इसलिए, नए निर्माण और संशोधन अस्थायी रूप से किए गए हैं. उदाहरण के लिए, भवन के बाहरी वृत्तीय भाग पर वर्ष 1956 में निर्मित दो नई मंजिलों से सेंट्रल हॉल का गुंबद छिप गया है और इससे मूल भवन के अग्रभाग का परिदृश्य बदल गया है. 

Sun, May 28, 2023, 12:02 AM

क्यों पड़ी नए संसद भवन की जरूरत

मौजूदा संसद भवन का निर्माण वर्ष 1921 में शुरू किया गया और वर्ष 1927 में इसे प्रयोग में लाया गया यानी ये संसद लगभग 100 वर्ष पुराना हो चुका है. 

Sun, May 28, 2023, 12:00 AM

पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं कि मुझे अपने आवास पर आदरणीय अधीनामों का स्वागत करने का अवसर मिला."

 

Sat, May 27, 2023, 11:58 PM

संसद भवन में स्थापित होगा सेन्गोल

चोल वंश से लेकर भारत की आजादी तक जुड़े इस सेन्गोल (Sengol) को नए संसद भवन (New Parliament House) में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया जाएगा.

Sat, May 27, 2023, 11:57 PM

पीएम मोदी ने ग्रहण किया सेन्गोल

PM Narendra Modi ने शनिवार को अपने आवास पर चेन्नई से आए 21 अधीनम से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इन संतो ने पीएम मोदी को सेन्गोल (Sengol) सौंपा.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

'यहां पॉपकॉर्न पर भी टैक्स लगता है, भारत छोड़ो अब समय आ गया है', Startup Founder की पोस्ट हुई वायरल

FIIs ने बेचा तो बेचा, लेकिन 1-15 दिसंबर के बीच इन सेक्टर के शेयरों में डाले पैसे

Year Ender: हेल्‍थ सेक्‍टर में हुए बड़े बदलाव, यूरिन इंफेक्शन से लेकर डायबिटीज तक की इन दवाओं पर लगा बैन