• होम
  • भारत
  • Nagaland Election Results 2023 Updates: BJP+ को पूर्ण बहुमत, 23 सीट जीतकर NDPP बनी सबसे बड़ी पार्टी

Nagaland Election Results 2023 Updates: BJP+ को पूर्ण बहुमत, 23 सीट जीतकर NDPP बनी सबसे बड़ी पार्टी

Written By:तनुजा यादव Updated on: March 02, 2023, 05.46 PM IST,

Nagaland Election Results 2023 Live Updates: आज नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में आज चुनाव के नतीजे आएंगे. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा में कुल 60-60 सीटें हैं, जिनमें से 31 सीटें जीतने वाली पार्टी सरकार बना लेगी.

Nagaland Election Results 2023 Updates: नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग जारी हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन इस बार अपनी सरकार बनाने जा रहा है. हालांकि NDPP पार्टी इस बार 23 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर आई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी नागालैंड में NDA का समर्थन करेगी. इसके अलावा वो सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.

हाइलाइट्स

Thu, Mar 02, 2023, 04:57 PM

नागालैंड चुनाव परिणाम 2023: 5 बजे तक के ताजा अपडेट्स

 

Thu, Mar 02, 2023, 04:54 PM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में NDA को करेगी सपोर्ट

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी नागालैंड में NDA का समर्थन करेगी. इसके अलावा वो सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी.

Thu, Mar 02, 2023, 03:18 PM

नागालैंड चुनाव परिणाम 2023: यहां पढ़ें अपडेट्स

फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे हैं. नागालैंड के फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे हैं. बीजेपी यहां 44 सीटों पर आगे चल रही है.

Thu, Mar 02, 2023, 02:23 PM

नागालैंड चुनाव परिणा 2023: पूर्वोत्तर में किसकी जीत, किसकी हार?

त्रिपुरा-नगालैंड में BJP गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी 33 और नगालैंड में 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, मेघालय में बहुमत का गणित उलझ गया है. यहां सबसे बड़ी पार्टी NPP बनती दिख रही है. रुझानों में NPP 26 सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 02:00 PM

नागालैंड चुनाव परिणाम 2023: कौन कहां से जीता

Chizami विधानसभा सीट से K. G Kenye ने बाजी मारी है और ये नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी से हैं. दीमापुर III सीट से हेकानी जाखालू सीट जीतकर नगालैंड की पहली महिला MLA बन गई हैं. 1963 में नगालैंड राज्य बना, अब तक कोई महिला विधानसभा चुनाव नहीं जीती थी. कोहिमा डाउन सीट से Dr Tseilhoutuo Rhutso ने जीत हासिल कर ली है. ये नेशनल पिपुल्स पार्टी से हैं. 

Thu, Mar 02, 2023, 01:28 PM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: रामदास अठावले की पार्टी ने जीती 2 सीटें

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकनल पार्टी ने 2 सीटें जीत ली हैं. इसके अलावा NDPP ने 1 सीट जीती है और 25 सीट पर लीड कर रही है. वहीं BJP ने 2 सीट जीत ली है और 12 सीट पर लीड कर रही है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 3 सीट पर लीड कर रही है. 

Thu, Mar 02, 2023, 12:51 PM

नगालैंड में बीजेपी गठबंधन आगे

 

Thu, Mar 02, 2023, 12:43 PM

नगालैंड रिजल्‍ट 2023: फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे

नगालैंड के फोमचिंग से के. कोनगम कोन्याक आगे हैं. बीजेपी+ यहां 44 सीटों पर आगे चल रही है. 

Thu, Mar 02, 2023, 12:12 PM

नगालैंड चुनाव परिणाम 2023

BJP-NDPP  गठबंधन 24 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 1 और एनसीपी 5 पर बढ़त बनाए हुए है. 

Thu, Mar 02, 2023, 12:02 PM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: यहां जानें ताजा अपडेट्स

Thu, Mar 02, 2023, 12:00 PM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: लोंगलेंग में बीजेपी आगे

नागालैंड के लोंगलेंग में बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार एस. पंग्न्यु फोम को बढ़त मिल गई है.

 

Thu, Mar 02, 2023, 11:25 AM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: कोररडांग में बीजेपी आगे

नागालैंड में कोररडांग से बीजेपी आगे है. बीजेपी उम्मीदवार इमकोंग एल इमचेन को बढ़त मिल गई है.

Thu, Mar 02, 2023, 11:00 AM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: दीमापुर-1 में बीजेपी आगे

नागालैंड के दीमापुर-1 में बीजेपी आगे है. बीजेपी कैंडिडेट एच. तोविहोतो अयेमी आगे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:59 AM

नागालैंड के अलगुंटाकी में बीजेपी आगे

नागालैंड के अलगुंटाकी (Alongtaki) में बीजेपी आगे है. तेमजेन इमना को बढ़त मिल गई है.

Thu, Mar 02, 2023, 10:59 AM

नगालैंड के अघुनाटो में NDPP आगे

नगालैंड की अघुनाटो (Aghunato) सीट पर एनडीपीपी को बढ़त है. उम्मीदवार जी. इकोतो झिमोमी आगे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:56 AM

नागालैंड की अबोई सीट पर NDPP को बढ़त

नगालैंड की अबोई (Aboi) सीट पर NDPP आगे है. NDPP कैंडिडेट ई एशाक कोन्याक ने बढ़त बना ली है. 

Thu, Mar 02, 2023, 10:43 AM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: 17 सीटों पर NDPP आगे

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 10.45 बजे 17 सीटों पर NDPP पार्टी आगे है. वहीं 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे है. 

 

Thu, Mar 02, 2023, 10:06 AM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: नेफ्यू रियो कर रहे लीड

नागालैंड में मतगणना अभी जारी है. वहां के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो Northern Angami-II सीट से आगे चल रहे हैं. वैसे 60 सीटों के रुझान आ चुके हैं. 

Thu, Mar 02, 2023, 10:04 AM

नागालैंड इलेक्शन रिजल्ट्स 2023: यहां जानिए ताजा आंकड़ें

 

Thu, Mar 02, 2023, 09:49 AM

Nagaland Election Results 2023: 60 सीटों के आए रुझान

नागालैंड राज्य की 60 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों की बात करें तो 50 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे दिख रही है. 4 सीटों पर NPF आगे चल रही है और NCP 3 सीटों पर आगे चल रही हैं. बाकी 3 सीटों पर अन्य हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Thu, Mar 02, 2023, 09:32 AM

Nagaland Election Results 2023: ये हैं ताजा आंकड़ें

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 2 सीटों से लीड कर रही है और 1 सीट जीत चुकी है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी, नागा पिपुल्स फ्रंट, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया 1-1 सीट से आगे हैं. 

Thu, Mar 02, 2023, 09:27 AM

Nagaland Election Results 2023: चुनाव आयोग के आंकड़ें

 

Thu, Mar 02, 2023, 09:21 AM

Nagaland Election Results 2023: सीएम नेफ्यू रियो कर रहे लीड

नागालैंड में अभी वोटों की गिनती जारी है, रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलती नजर आ रही है. अब सीएम नेफ्यू रियो Northern Angami-II सीट से लीड करते नजर आ रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:56 AM

नागालैंड में 2/3 बहुमत की ओर बीजेपी

नागालैंड चुनाव के रुझानों में बीजेपी 2/3 बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है. बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनसीपी और एनपीएफ को 2-2 सीटों पर बढ़त है.

 

Thu, Mar 02, 2023, 08:49 AM

Nagaland Election Results 2023: इतनी फीसदी हुई थी वोटिंग

नागालैंड के 16 जिलों की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को 85.90% वोटिंग हुई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा रही. 2018 में यहां 75% वोटिंग हुई थी. यहां 10 फरवरी को अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैंडिडेट खेकाशे सुमी ने नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद भाजपा कैंडिडेट कजेतो किनिमी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया. नागालैंड में अभी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है और राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:44 AM

Nagaland Election Results 2023: बीजेपी को बहुमत

नगालैंड चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी 34, एनपीएफ 2 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:43 AM

Nagaland Election Results 2023: कितने केंद्र बने

नागालैंड (Nagaland) में मतगणना के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए यहां 15 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नागालैंड में भी वोटों की गिनती के लिए खास तैयारियां हैं. काउंटिंग सेंटर्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:34 AM

नागालैंड में रुझान आने लगे

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए चुने ये 4 Stocks, जान लें कमाई वाले टारगेट समेत पूरी डीटेल

इस हफ्ते इन 4 शेयरों पर लगाएं दांव! एक्सपर्ट सुपर बुलिश, कमाई के लिए दिया टारगेट प्राइस

Stock Market News: शेयर बाजार में दमदार शुरुआत, 500 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी में 180 अंकों की तेजी