• होम
  • भारत
  • मेघालय इलेक्शन रिजल्ट 2023 Updates: मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी, सीएम कोरनाड संगमा के घर मना जश्न

मेघालय इलेक्शन रिजल्ट 2023 Updates: मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी, सीएम कोरनाड संगमा के घर मना जश्न

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: March 02, 2023, 05.41 PM IST,

Meghalaya election results 2023 live updates: मेघालय चुनाव की नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एनपीपी को बढ़त मिल गई है. जानिए मेघालय चुनाव के सबसे तेज नतीजे.

Meghalaya election results 2023 live updates: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में 60 में से 59 विधानसभा सीटों (Meghalaya Assembly Elections Results) के लिए 27 फरवरी को मतगणना हुई थी. गुरुवार दो मार्च को मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. गौरतलब है कि फिलहाल मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है और सीएम कोनराड संगमा हैं. मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 369  उम्मीदवार मैदान पर थे. मेघालय में UDP पार्टी के  उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया गया था. 

हाइलाइट्स

Thu, Mar 02, 2023, 04:40 PM

24 सीटों पर आगे एनपीपी

शाम पांच बजे तक 59 सीटों में एनपीपी 24 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी तीन, कांग्रेस छह, टीएमसी पांच और अन्य 21 सीटों में आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 03:49 PM

लगातार बढ़ रहा है बीजेपी का वोट शेयर

साल 2013 विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 1.3 फीसदी था. साल 2018 विधानसभा चुनाव में ये बढ़कर 9.7 फीसदी हो गया. साल 2023 विधानसभा चुनाव में वोट शेयर बढ़कर 7.63 फीसदी हो गया है.

Thu, Mar 02, 2023, 03:31 PM

नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और अब तक 20 सीटों पर आगे चल रही है इसके मद्देनजर पार्टी के समर्थकों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का स्वागत किया और जश्न मनाया. 

 

Thu, Mar 02, 2023, 03:17 PM

इस सीट पर पीछे चल रहे पूर्व सीएम मुकुल संगमा 

टीएमसी कैंडिडेट और मेघालय के पूर्व सीएम मुकुल संगमा तिकरिकिल्ला विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. हालांकि, वह अपनी दूसरी सीट सोंगसाक से आगे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 02:06 PM

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने कहा, 'हम राज्य की जनता का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें वोट दिया. हम कुछ सीटों से पीछे रह गए हैं. ऐसे में हम आखिरी रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.  फाइनल रिजल्ट के बाद ही हम आगे का निर्णय लेंगे.'

Thu, Mar 02, 2023, 01:47 PM

Live Meghalaya Election 2023: रात आठ बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र रात आठ बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे। इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर वह स्पीच देंगे.

Thu, Mar 02, 2023, 01:36 PM

Live Meghalaya Elections 2023: 26 सीटों पर एनपीपी की बढ़त

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार मेघालय की कुल 59 सीटों के रुझान साफ हो गए हैं. सत्तारूढ़ दल एनपीपी ने पांच सीटों में जीत दर्ज की है. वहीं, 21 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है और तीन सीटों पर आगे हैं. भाजपा पांच सीटों पर आगे हैं. टीएमसी ने एक सीट जीत दर्ज की है और चार सीटों पर आगे है. 21 सीटों पर अन्य आगे हैं.

 

Thu, Mar 02, 2023, 01:16 PM

Live Meghalaya Elections: सात वोटों से हारे कोनराड संगमा के भाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

दादेनगगरे विधानसभा सीट से एनपीपी के उम्मीदवार और सीएम कोनराड संगमा के भाई जेम्स पांगसांग कोंगकाल संगमा हार गए हैं. टीएमसी के उम्मीदवार रूपा एम मारक ने उन्हें सात वोटों से हरा दिया. जेम्स संगमा को 15,612 वोट मिले. वहीं, रूपा एम मारक को 15,619 वोट मिले. 

 

Thu, Mar 02, 2023, 12:54 PM

किरेन रिजिजू ने कहा, पूर्वोत्तर में चलेगा भाजपा का प्रभाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पूर्व में चुनाव के परिणामों पर  केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा उत्तर पूर्व में अभी भारतीय जनता पार्टी का ही प्रभाव चलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी का काम जनता तक पहुंच रहा है. इसी कारण भाजपा नॉर्थ ईस्ट में चुनाव जीत रही है और उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है. यही फॉर्मूला है. अगर हम चुनाव जीत रहे हैं इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास जीत रहे हैं.

 

Thu, Mar 02, 2023, 12:39 PM

Live Meghalaya Election: सीएम कोनराड संगमा को मिले 10,090 वोट

दक्षिण तुरा विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सीएम कोनराड संगमा को 10,090 वोट मिले हैं. भाजपा के उम्मीदवार बर्नारड एन मारक को 7,260 वोट मिले हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 12:06 PM

LIVE Meghalaya Election Results 2023: एनपीपी 20 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 57 सीटों पर रुझान साफ हो गए हैं. सत्तारूढ़ दल एनपीपी ने एक सीट जीत ली है और 22 सीटों पर आगे है. टीएमसी पांच सीटों पर आगे हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पांच-पांच सीटों पर आगे हैं. अन्य 20 सीटों पर आगे हैं.  

Thu, Mar 02, 2023, 11:48 AM

एनपीपी को 20 सीटें पर बढ़त

मेघालय की 59 में से 56 सीटों पर एनपीपी 20, टीएमसी 15, बीजेपी सात, कांग्रेस सात और टीएमसी 13 और अन्य नौ सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 11:31 AM

LIVE Meghalaya Election Results 2023: 24 सीटों पर NPP आगे

ताजा रुझानों के मुताबिक मेघालय की 59 सीटों पर एनपीपी 24 सीट, टीएमसी चार सीटें, कांग्रेस पांच, बीजेपी सात और अन्य 19 सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 11:26 AM

LIVE Meghalaya Election Results 2023: दूसरे राउंड के बाद कोनराड संगमा आगे 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दक्षिण तुरा विधानसभा सीट में दूसरे राउंड के बाद सीएम कोनराड संगमा को 5,879 वोट मिले हैं. बीजेपी के बर्नारड एन.मारक को 5,371 वोट मिले हैं. अभी दो राउंड की काउंटिंग बची है. 

 

Thu, Mar 02, 2023, 11:07 AM

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ये बात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा गया कि मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव के नतीजों साल 2024 आम चुनाव के नतीजों के संकेत देते हैं? इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'नहीं, नॉर्थ ईस्ट  पार्टियों केंद्र सरकार के ट्रेंड्स के अनुसार चलती है लेकिन, कई नेता नेशनल पॉलिटिक्स के प्रति कमिटेड हैं. वे कांग्रेस, धर्मनिरपेक्ष पार्टियों, लोकतंत्र और संविधान का समर्थन करते हैं. उन्हें लगता है कि कांग्रेस और गठबंधन को आगे आकर सरकार बनानी चाहिए.

 

Thu, Mar 02, 2023, 11:02 AM

55 सीटों पर रुझान

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 59 में से 55 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 22 सीटों पर एनपीपी आगे है. पांच सीटों पर टीएमसी, छह सीटों पर भाजपा, दो सीटों पर कांग्रेस और 16 सीटों पर अन्य आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:58 AM

सीएम कोनराड संगमा आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दक्षिण तुरा सीट पर पहले राउंड की गिनती में एनपीपी के उम्मीदवार और सीएम कोनराड संगमा को 2,672 वोट मिले हैं. भाजपा के कैंडिडेट बर्नारड डी मारक को 2,628 वोट मिले हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:50 AM

एनपीपी को 30 फीसदी वोट शेयर

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक चुनाव में टीएमसी को 12.87 फीसदी वोट मिले हैं. बीजेपी का वोट शेयर 8.59 फीसदी, एनपीपी का 30.87 फीसदी है. यूडीपी का वोट शेयर 15.77 फीसदी और कांग्रेस का 14.55 फीसदी है.

Thu, Mar 02, 2023, 10:46 AM

जेम्स पांगसांग कोंगकल पीछे 

डाडेंगगरे विधानसभा सीट पर एनपीपी के उम्मीदवार जेम्स पांगसांग कोंगकल पीछे चल रहे हैं. सोंगसक सीट से टीएमसी के उम्मीदवार डॉ. मुकुल संगमा आगे चल रहे हैं. पश्चिम शिलॉन्ग से भारतीय जनता पार्टी के अर्नेस्ट मावरी पीछे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:11 AM

24 सीटों पर एनपीपी को बढ़त

मेघालय में 59 सीटों के रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ एनपीपी 24 सीटों पर आगे हैं. इसके बाद अन्य 19 सीटों पर आगे हैं. टीएमसी सात सीटों पर आगे है. बीजेपी सात और कांग्रेस दो सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:08 AM

UDP उम्मीदवार पीछे

रुझानों के अनुसार मईरंग विधानसभा सीट से UDP के उम्मीदवार मेटबाह लिंगदोह पीछे चल रहे हैं. पाइनुरसला सीट से एनपीपी के उम्मीदवार प्रेस्टोन टिनसोंग आगे चल रहे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 10:00 AM

भाजपा के उम्मीदवार पीछे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम शिलॉन्ग सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्नेस्ट मावरी पीछे चल रहे हैं. डांडेगगरे विधानसभा सीट से एनपीपी के उम्मीदवार जेम्स पांगसांग कोंगकल आगे चल रहे हैं. 

 

Thu, Mar 02, 2023, 09:57 AM

सीएम कोनराड संगमा आगे

मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा दक्षिण तुरा सीट पर आगे हैं. सोंगसक विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. मुकुल संगमा आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:49 AM

26 सीटों पर एनपीपी आगे

मेघालय में 59 सीटों के रुझानों के मुताबिक एनपीपी को 26 सीटों पर आगे हैं. दूसरे नंबर पर 11 सीटों के साथ अन्य आगे हैं. टीएमसी नौ सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:45 AM

बड़ी भूमिका में हो सकते हैं अन्य

59 सीटों के रुझानों के मुताबिक मेघालय में सरकार बनाने में अन्य बड़ी भूमिका में हो सकते हैं. अभी तक के रुझानों के मुताबिक 11 सीटों पर अन्य आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:41 AM

ईस्ट शिलॉन्ग में एनपीपी कैंडिडेट आगे

रुझानों के मुताबिक मेघालय की ईस्ट शिलॉन्ग विधानसभा सीटों में नेशनल पीपुल्स पार्टी के कैंडिडेट डॉ. एमए. लिंगदोह आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:33 AM

इन सीटों पर भाजपा आगे 

मेघालय में कमलासागर और वेस्ट शिलॉन्ग विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:31 AM

ममता बनर्जी को बड़ा फायदा

मेघालय में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बड़ा फायदा मिला है. रुझानों के मुताबिक  उनकी पार्टी टीएमसी ने दमदार प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि साल 2018 चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.

Thu, Mar 02, 2023, 09:29 AM

नौ सीटों पर भाजपा आगे

59 सीटों के रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी नौ सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस छह सीटों पर आगे हैं. वहीं, सात सीटों पर अन्य आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:25 AM

सभी 59 सीटों पर आए रुझान

मेघालय में सभी 59 सीटों पर रुझान आ गए हैं. सत्तारूढ़ दल नेशनल पीपुल्स पार्टी 25 सीटों पर आगे है. 12 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर टीएमसी है.

Thu, Mar 02, 2023, 09:16 AM

चुनाव आयोग के मुताबिक मेघालय की चोकपोट सीट पर गारो नेशनल काउंसिल के निक्मन च मारक आगे हैं. 

 

Thu, Mar 02, 2023, 09:13 AM

भाजपा नौ सीटों पर आगे

58 सीटों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी नौ सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस आठ सीटों पर आगे हैं. अन्य 9 सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:10 AM

58 सीटों पर रुझान

मेघालय में 59 में से 58 सीटों पर रुझान आ गए हैं. रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ एनपीपी 22 सीटों पर आगे हैं. तृणमूल कांग्रेस 10 सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:06 AM

किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सात-सात सीटों पर आगे हैं. मेघालय में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

Thu, Mar 02, 2023, 09:03 AM

13 सीटों पर टीएमसी आगे

57 सीटों के रुझानों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 13 सीटों पर आगे हैं. वहीं, अन्य नौ सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 09:00 AM

57 सीटों पर आए रुझान

मेघालय विधानसभा की 59 में से 57 सीटों पर रुझान आ गए हैं. रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ एनपीपी अभी 21 सीटों पर आगे हैं. 

Thu, Mar 02, 2023, 08:58 AM

इतना है बहुमत का आंकड़ा

मेघालय विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 31 है.

Thu, Mar 02, 2023, 08:55 AM

भाजपा और कांग्रेस को सात- सात सीटों में बढ़त

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

56 विधानसभा सीटों के रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सात-सात सीटों पर आगे हैं.  

 

Thu, Mar 02, 2023, 08:55 AM

15 सीटों पर टीएमसी आगे

नेशनल पीपुल्स पार्टी को टीएमसी से कड़ी टक्कर मिल रही है. 56 विधानसभा सीटों के रुझानों में 15 सीटों पर टीएमसी आगे है.

Thu, Mar 02, 2023, 08:53 AM

20 सीटों पर एनपीपी को बढ़त

मेघालय में 59 में से 56 सीटों पर रुझान आ गए हैं. सत्तारूढ़ दल एनपीपी फिलहाल 20 सीटों पर आगे हैं.ईस्ट शिलॉन्ग से नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेहलॉन्ग लिंगदो आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:40 AM

20 सीटों पर एनपीपी आगे

रुझानों के अनुसार 20 सीटों पर सत्तारूढ़ दल नेशनल पीपुल्स पार्टी आगे है. वहीं, टीएमसी को 15 सीटों पर बढ़त है. बीजेपी सात और कांग्रेस सात सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:40 AM

कांग्रेस पांच और अन्य चार पर आगे

विधानसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस पांच सीटों पर आगे हैं और अन्य चार सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:39 AM

रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी आठ सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:38 AM

55 सीटों के शुरुआती रुझानों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 13 सीटों पर आगे हैं.

Thu, Mar 02, 2023, 08:37 AM

सत्तारूढ एनपीपी 25 पर आगे

55 सीटों के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी 25 सीटों पर आगे हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

दमदार तिमाही नतीजों को दम पर भागा Defence PSU Stock, शेयर में आई 5 फीसदी की तेजी

2024 Honda Amaze जल्द होगी लॉन्च; टीजर इमेज में दिखा नया लुक, इन मॉडल से होगा सीधा मुकाबला

सस्ते IPO से कमाई का मौका, ₹30 में मिलेगा शेयर; अनिल सिंघवी ने कहा- 2 साल के लिए खरीद लें