• होम
  • भारत
  • Lok Sabha Polls Phase 1 Live: लोकतंत्र का महापर्व- बीजेपी लीडर मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने पत्‍नी संग डाला वोट

Lok Sabha Polls Phase 1 Live: लोकतंत्र का महापर्व- बीजेपी लीडर मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने पत्‍नी संग डाला वोट

Written By:सुचिता मिश्रा Updated on: April 19, 2024, 05.19 PM IST,

Lok Sabha elections 2024 Phase 1 polling Live Updates up bihar mp raj mh bengal cg jnk tn and other 12 states voting timings seats key candidates bjp congress sp jdu tmc rjd

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: लोकतंत्र का पर्व शुरू हो चुका है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज 19 अप्रैल शुक्रवार को डाले जा रहे हैं. पहले चरण में कुल 21 राज्‍यों की 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. 21 राज्‍यों में राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, असम, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, उत्तराखंड, मिजोरम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, सिक्किम, नगालैंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, मणिपुर और लक्षद्वीप जैसे राज्‍यों के नाम शामिल हैं. इनमें से तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर एक ही फेज में मतदान होना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले फेज के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे (Lok Sabha Election Phase-1 Voting Time) तक का रखा गया है. हालांकि, कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां वोट डालने का अंतिम समय अलग-अलग है. आयोग का कहना है कि जो इलाके अतिसंवेदनशील वाली लिस्ट में हैं, वहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोलिंग का पैटर्न थोड़ा बदला गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज में कुल 1,625 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें महिलाएं केवल 8% हैं. बता दें देश की 543 सीटों के लिए चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्‍न कराए जाएंगे. 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. 

Follow Live Updates for Lok Sabha Election 2024 Phase-1

 

हाइलाइट्स

Fri, Apr 19, 2024, 05:18 PM

3 बजे तक कितना मतदान?

दोपहर के 3 बजे तक त्रिपुरा में रिकॉर्ड 68.35% मतदान हुआ. यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा है.  आज पहले चरण के तहत लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है.

Fri, Apr 19, 2024, 03:14 PM

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी लीडर नकवी ने पत्‍नी संग रामपुर में डाला वोट

 

Fri, Apr 19, 2024, 02:17 PM

1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई?

1 बजे तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 35.70%, अरुणाचल प्रदेश में 35.65 %, असम में 45.12%, बिहार में 32.41%, छत्तीसगढ़ में 42.57%, जम्मू कश्मीर में 43.11%, लक्षद्वीप में 29.91%, मध्य प्रदेश में 44.43%, महाराष्ट्र में 32.36%, मणिपुर में 46.92%, मेघालय में 48.91%, मिजोरम में 37.03%, नगालैंड में 39.33%, पुडुचेरी में 44.95%, राजस्थान में 33.73%, सिक्किम में 36.82%, तमिलनाडु में 39.51%, त्रिपुरा में 53.04%, उत्तर प्रदेश में 36.96%, उत्तराखंड में 37.33% और पश्चिम बंगाल में 50.96% वोटिंग हुई. 

Fri, Apr 19, 2024, 01:12 PM

Lok Sabha Polls Phase 1 Live: पूर्व रा‍ष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल घर से करेंगी वोट

देश की पहली महिला राष्ट्रपति पाटिल घर से करेंगी वोट. 90 वर्ष की प्रतिभा पाटिल काफी अस्‍वस्‍थ हैं और पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ हैं.

Fri, Apr 19, 2024, 12:21 PM

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: वोट डालने के बाद ये बोले बाबा रामदेव

 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बाबा रामदेव ने भी वोट दिया. वोट डालने के बाद उन्‍होंने कहा कि 'मेरा वोट भारत के लिए है. मेरा वोट भारत को बीमारी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए है. मैंने हमारी युवा पीढ़ी की बेहतर शिक्षा, भविष्य के लिए वोट किया है.मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और अपना वोट अवश्य डालें क्योंकि एक मजबूत, स्वस्थ, दूरदर्शी और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए ये जरूरी है.

Fri, Apr 19, 2024, 12:16 PM

Lok Sabha Polls Phase 1 Live: हरिद्वार में एक मतदान केंद्र पर मतदाता ने ईवीएम तोड़ी

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. लोग अपने मतों का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर मतदाता द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने की घटना सामने आई है. हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र 126 ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

रिपोर्ट IANS

Fri, Apr 19, 2024, 12:09 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: हर नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए- तेमजेन इम्ना 

नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना ने भी आज वो‍ट दिया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि आज का दिन नागालैंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. प्रत्येक नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए. पीएम मोदी...हमें बाहर आकर आज के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के पक्ष में अपना वोट डालने की जरूरत है.

 

Fri, Apr 19, 2024, 12:05 PM

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने चेन्नई में डाला वोट

Fri, Apr 19, 2024, 10:39 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 11 बजे तक कहां-कितने फीसदी वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 21.82%, अरुणाचल प्रदेश में 19.34%, असम में 27.22%, बिहार में 20.42%, छत्तीसगढ़ में 28.12%, जम्मू कश्मीर में 22.60%, लक्षद्वीप में 16.33%, मध्य प्रदेश में 30.46, महाराष्ट्र में19.17, मणिपुर में 28.54, मेघालय में 33.12, मिजोरम में 27%, नगालैंड में 23.28%, पुडुचेरी में 28.10%, राजस्थान में 22.51%, सिक्किम में 21.20%, तमिलनाडु में 23.72%, त्रिपुरा में 34.54%, उत्तर प्रदेश में 25.20%, उत्तराखंड में 24.83% और पश्चिम बंगाल में 33.56% वोटिंग हुई.

 

Fri, Apr 19, 2024, 10:34 AM

Lok Sabha Polls Phase 1 Live: एक्‍टर रजनीकांत ने भी किया मतदान

Fri, Apr 19, 2024, 10:27 AM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने चेन्नई के कोयम्बेडु में डाला वोट

मक्कल निधि मय्यम (MNM) लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है, पार्टी ने DMK का समर्थन किया और उसके लिए प्रचार किया है. आज चेन्नई के कोयम्बेडु में अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला.

Fri, Apr 19, 2024, 10:25 AM

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने भी डाला वोट

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने पहले चरण के लिए कोराडी ग्राम पंचायत कार्यालय मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

Fri, Apr 19, 2024, 10:23 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी ने लोगों से की ये अपील

राहुल गांधी ने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने का आग्रह किया.

Fri, Apr 19, 2024, 09:45 AM

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: सुबह 9 बजे तक वोटिंग का मतदान प्रतिशत

अंडमान निकोबार द्वीप समूह - 8.64%

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुणाचल प्रदेश - 4.95%

असम - 11.15%

बिहार - 9.23%

छत्तीसगढ़ - 12.02%

जम्मू कश्मीर - 10.43%

लक्षद्वीप -5.59%

मध्य प्रदेश - 14.12%

महाराष्ट्र - 6.98%

मणिपुर - 7.63%

मेघालय - 12.96%

मिजोरम - 9.36%

नगालैंड - 7.65%

पुडुचेरी - 7.49%

राजस्थान  - 10.67%

सिक्किम - 6.63%

तमिलनाडु - 8.21%

त्रिपुरा - 13.62%

उत्तर प्रदेश - 12.22%

उत्तराखंड - 10.41%

पश्चिम बंगाल - 15.09%

Fri, Apr 19, 2024, 09:41 AM

Lok Sabha Polls Phase 1 Live: मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा- नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी का कहना है, 'हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं. हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी. आप किसी को भी वोट दे सकते हैं लेकिन वोट डालना जरूरी है...मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा.'

 

Fri, Apr 19, 2024, 09:13 AM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने पहले चरण के लिए अपना वोट डाला

Fri, Apr 19, 2024, 09:10 AM

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: मोटरसाइकिल पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे पुडुचेरी के सीएम

मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी अपना वोट डालने के लिए पुडुचेरी के डेलार्शपेट में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. 

Fri, Apr 19, 2024, 09:08 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: वोटिंग से पहले उत्‍तराखंड सीएम ने की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वोट डालने से पहले खटीमा के पूर्णागिरि मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां सभी पांच संसदीय सीटों पर आज मतदान हो रहा है.

 

Fri, Apr 19, 2024, 08:55 AM

Lok Sabha Polls Phase 1 Live: वोट डालने पहुंचा नव विवाहित जोड़ा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज एक नवविवाहित जोड़े ने पौडी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.

Fri, Apr 19, 2024, 08:48 AM

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: मणिपुर में ये बोले मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी

पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा का कहना है कि ' फिलहाल सब कुछ सामान्य चल रहा है, लोग बड़ी संख्‍या में बाहर आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों को देखते हुए लग रहा है कि मतदान प्रतिशत काफी अच्‍छा रहेगा. मतदाताओं से अपील है कि वे बड़ी संख्या में वोट डालने आएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनें.

Fri, Apr 19, 2024, 08:39 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: RSS Chief मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट

पहले फेज में नागपुर में भी मतदान चल रहा है. बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है. आज सुबह करीब 7 बजे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी वोट डाला.

Fri, Apr 19, 2024, 08:36 AM

Lok Sabha Polls Phase 1 Live: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डाला वोट

Fri, Apr 19, 2024, 08:31 AM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: पीलीभीत से बीजेपी उम्‍मीदवार जितिन प्रसाद बोले फिर खिल रहा है कमल

पहले फेज में यूपी की 7 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इन सात सीटों में सबसे ज्‍यादा चर्चित पीलीभीत सीट है. यहां से इस साल वरुण गांधी की बजाय जितिन प्रसाद मैदान में हैं. इस मौके पर यूपी के मंत्री और पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद का कहना है  कि 'आज यहां मतदान का दिन है और प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा.एक बार फिर से कमल खिलेगा.'

Fri, Apr 19, 2024, 08:27 AM

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये अपील

लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

Fri, Apr 19, 2024, 08:23 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: वोटिंग के बाद ये बोले कांग्रेस लीडर पी. चिदंबरम

वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा, 'मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा. यह चुनाव का पहला चरण है, सात चरणों में चुनाव होना है. पहले फेज में आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.'

Fri, Apr 19, 2024, 08:19 AM

Lok Sabha Polls Phase 1 Live: पूर्व सीएम और एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने डाला वोट

तमिलनाडु के पूर्व सीएम और एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने सलेम के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.

Fri, Apr 19, 2024, 08:15 AM

Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने देहरादून में अपना वोट डाला.

Fri, Apr 19, 2024, 08:11 AM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: पहले चरण के लिए मतदान शुरू

Thu, Apr 18, 2024, 09:35 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: उत्तराखंड से अभी तक 16.41 करोड़ रुपए किए जब्त

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से उत्तराखंड में अभी तक 16.41 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. पुलिस ने सबसे अधिक 8.94 करोड़, आयकर विभाग ने 6.14 करोड़, आबकारी विभाग ने 91 लाख रुपए की जब्ती की है. कैश के रूप में 5.90 करोड़, शराब के रूप में 3 करोड़, नारकोटिक्स संबंधित मामलों में 4.03 करोड़ मूल्य के सामानों की जब्ती हुई है.

Thu, Apr 18, 2024, 09:17 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: डमी कैंडिडेट पर सख्त नजर रखेगा चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव के दौरान डमी कैंडिडेट पर आयोग की पैनी नजर रहेगी. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि डमी कैंडिडेट के नाम पर दूसरे कैंडिडेट चुनावी खर्च मैनेज करते हैं. इस पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी .

Thu, Apr 18, 2024, 08:53 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: मणिपुर में की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था     

जातीय संघर्ष से जूझ रहे है मणिपुर में पहले दो चरण के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इनर मणिपुर लोकसभा सीट तथा आउटर मणिपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को पहले चरण के तहत मतदान होगा. आउटर मणिपर संसदीय सीट के तहत आने वाले शेष 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Thu, Apr 18, 2024, 08:51 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: भाजपा लगाना चाहेगी हैट्रिक, इंडी गठबंधन का वापसी का प्रयास 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और अधिक सीटें जीतने के लिए प्रयास कर रहा है वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक 2014 और 2019 के चुनावों में लगातार हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

Thu, Apr 18, 2024, 08:49 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष रेलगाड़ियां किए गए हैं तैनात

निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष रेलगाड़ियां और लगभग एक लाख वाहन तैनात किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर ‘माइक्रो’ पर्यवेक्षकों की तैनाती के साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (इंटरनेट पर प्रसारण) की जाएगी.

Thu, Apr 18, 2024, 08:47 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: पहले चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा.

Thu, Apr 18, 2024, 08:45 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

 

1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं. इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं.

Thu, Apr 18, 2024, 08:42 PM

Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल, पहले चरण में ये हैं मुख्य उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल, अजय भट्ट और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

बाजार बंद होने के बाद Tata Power पर बड़ा अपडेट, ADB के साथ साइन किया MOU, शेयर पर रखें नजर

गिरते बाजार के बीच Nifty पर दो बड़े ब्रोकरेज बुलिश, दिया एक साल का टारगेट, इन सेक्टर्स की रेटिंग अपग्रेड

रेल कोच में कैमरे लगाने के लिए ₹20,000 करोड़ का आएगा टेंडर? रेलवे ने बताई इन दावों की सच्चाई