• होम
  • भारत
  • Himachal Election Results 2022: कांग्रेस के सिर सजा हिमाचल का ताज, 68 सीटों पर आ गए फाइनल नतीजे, देखिए कैसे रहे आखिरी नंबर

Himachal Election Results 2022: कांग्रेस के सिर सजा हिमाचल का ताज, 68 सीटों पर आ गए फाइनल नतीजे, देखिए कैसे रहे आखिरी नंबर

Written By:सौरभ सुमन Updated on: December 08, 2022, 07.41 PM IST,

Himachal Pradesh Election 2022 Winners: Full list of BJP, AAP and Congress Constituency wise Winning Candidates |

Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसका होगा रण, इसका फैसला हो चुका है. कांग्रेस 68 सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. हर पांच साल पर दूसरी पार्टी को सत्ता देने वाले इस राज्य में इस बार कांग्रेस को सत्ता मिल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, BJP को 25 सीटों पर जीत मिली है. निर्दलियों ने 3 सीटें अपनी जेब में डाली हैं, वहीं आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला दिखा है. हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी काफी जोर लगाया, लेकिन पार्टी राज्य में खाता तक नहीं खोल सकी है. राज्य (Himachal Pradesh) में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में मतदाताओं ने इस बार रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान किया है. राज्य के वर्तमान और 14वें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में थे, लेकिन हार साफ होने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अब कांग्रेस यहां अपनी सरकार बनाएगी.

Follow LIVE Updates, Vote Counting Latest News on Himachal Pradesh Assembly Elections Results 2022:

हाइलाइट्स

Thu, Dec 08, 2022, 07:35 PM

Himachal Pradesh Election Results: हिमाचल के फाइनल नतीजे जारी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस को यहां बड़ी जीत मिली है. पार्टी 40 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसे बहुमत के आंकड़े 35 से पांच सीटें ज्यादा मिली हैं. बीजेपी 25 सीटों को अपने हिस्से में ले गई है. वहीं निर्दली विधायकों को तीन सीटें मिली हैं. 68 विधानसभा सीटों पर फैसला हो चुका है. अब कांग्रेस इस पहाड़ी राज्य में सरकार बनाएगी.

Thu, Dec 08, 2022, 07:30 PM

Himachal Results Update: बीजेपी 25 सीटों पर सिमटती दिख रही

बीजेपी को हिमाचल में कुल 25 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. पार्टी शाम 7.25 बजे तक के परिणामों में 24 सीटें जीत चुकी थी और एक सीट पर आगे चल रही थी. कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं, 35 बहुमत का आंकड़ा है. निर्दली उम्मीदवारों ने 3 सीटें हासिल की हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 06:52 PM

हिमाचल प्रदेश चुनाव : कसुम्पटी से कांग्रेस के मौजूदा विधायक अनिरुद्ध सिंह जीते

कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राज्य के मंत्री सुरेश भारद्वाज को हराकर अपनी कसुम्पटी सीट बरकरार रखी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, अनिरुद्ध सिंह ने 8,655 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

Thu, Dec 08, 2022, 06:09 PM

Himachal Pradesh Election Results: हिमाचल में कांग्रेस 40 सीटों पर जीत के साथ बहुमत में

कांग्रेस ने हिमाचल में 40 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 68 सीटों की विधानसभा में 35 सीटों पर जीत बहुमत लाने के लिए जरूरी हैं. बीजेपी फिलहाल 25 सीटों पर सिमटती दिख रही है. शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, पार्टी को 21 पर जीत मिली थी, और वो 4 पर लीड कर रही थी. निर्दलियों को तीन सीटें मिली हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई है.

Thu, Dec 08, 2022, 06:02 PM

Himachal Pradesh Assembly Election Results 2022: PM Modi ने नतीजों पर किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के नतीजे साफ होने के बाद ट्वीट कर कहा कि "मैं बीजेपी के लिए प्यार और समर्थन देने के लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों का धन्यवाद देता हूं. हम राज्य के लोगों की उम्मीदें पूरी करने के लिए काम करते रहेंगे और आने वाले वक्त में लोगों के मुद्दे उठाते रहेंगे."

Thu, Dec 08, 2022, 05:57 PM

Himachal Pradesh Congress Results: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को किस रणनीति के तहत मिली बढ़त? समझिए

Thu, Dec 08, 2022, 05:53 PM

Himachal Pradesh Congress Win: कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में करेगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई है जिसमें विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक नतीजे आने के बाद चंडीगढ़ में बैठक करेंगे और विधायक दल के नेता के चयन को लेकर फैसला करेंगे.’’ 

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शाम करीब चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में कांग्रेस 27 सीटें जीत चुकी है और 12 सीटों पर आगे है. बीजेपी राज्य में 16 सीटें जीत चुकी है और 10 सीटों पर आगे है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. (भाषा)

Thu, Dec 08, 2022, 05:39 PM

Himachal Election Results: डलहौसी सीट पर बीजेपी की जीत

बीजेपी के उम्मीदवार डीएस ठाकुर ने छह बार से विधायक बन रहीं कांग्रेस की आशा कुमारी को डलहौसी विधानसभा सीट से हरा दिया. उनके बीच 9,918 वोटों का मार्जिन रहा.

Thu, Dec 08, 2022, 05:25 PM

Himachal Pradesh Assembly Election Results: हिमाचल की जीत पर राहुल ने किया वादा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे. 

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 68 सदस्यीय विधानसभा में 26 सीट जीत चुकी है और 13 सीट पर आगे है. भाजपा 15 सीट जीत चुकी है और 11 सीट पर आगे है. तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. (भाषा

Thu, Dec 08, 2022, 05:04 PM

हिमाचल प्रदेश ताजा अपडेट 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अब तक कुल 59 सीटों के फाइनल नतीजे आ गए हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी अभी 2 सीटों पर बढत बनाए है, जबकि 38 सीट जीत चुकी है. भाजपा 7 सीट पर आगे है और 18 सीट जीत चुकी है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 04:59 PM

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आया बयान

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वी सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है क्योंकि मैं लोगों से उस तरह का समर्थन देख रही हूं जैसा दिवंगत वीरभद्र सिंह को मिला था. चंडीगढ़ विधायकों के लिए आसानी से मिलने की जगह है और हम अवैध शिकार के बारे में चिंतित नहीं हैं. 

Thu, Dec 08, 2022, 04:57 PM

जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस्तीफा दे दिया है. ठाकुर ने कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे. हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी. अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा.

Thu, Dec 08, 2022, 04:34 PM

भट्टीयट सीट पर कांग्रेस जीती

भट्टीयट विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह पठानिया ने  भाजपा के बिक्रम सिंह को 1567 वोट से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 04:28 PM

हिमाचल प्रदेश अपडेट अभी-अभी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अब तक कुल 52 सीटों के फाइनल नतीजे आ गए हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी अभी 7 सीटों पर बढत बनाए है, जबकि 32 सीट जीत चुकी है. भाजपा 9 सीट पर आगे है और 17 सीट जीत चुकी है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 04:23 PM

बरसर सीट पर कांग्रेस जीती

बरसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार इंदर दत्त लखनपाल चुनाव जीत गए हैं. लखनपाल ने भाजपा की उम्मीदवार माया शर्मा को 13792 वोट से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 04:08 PM

बंजार सीट भाजपा ले गई

बंजार विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार सुरेंदर शूरी गए हैं. शूरी ने कांग्रेस उम्मीदवार खीमी राम को 4334 वोट से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 03:57 PM

अर्की सीट पर कांग्रेस के संजय जीते

अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार संजय ने विजय पताका लहरा दिया है. लाल ने निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र को 4822 वोट से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 03:49 PM

हिमाचल प्रदेश लेटेस्ट अपडेट

कांग्रेस पार्टी अभी 13 सीटों पर बढत बनाए है, जबकि 26 सीट अब तक जीत चुकी है. भाजपा 11 सीट पर आगे है और 15 सीट जीत चुकी है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 03:42 PM

बैजनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार किशोरी लाल ने बाजी मारी है. लाल ने भाजपा उम्मीदवार मुल्क राज को 3446 वोट से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 03:34 PM

दून सीट पर कांग्रेस का पताका

दून विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राम कुमार चुनाव जीत गए हैं. शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार परमजीत सिंह पम्मी को 6811 वोट से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 03:28 PM

धर्मशाला सीट पर कांग्रेस का पताका

धर्मशाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुधीर शर्मा चुनाव जीत गए हैं. शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार रजत ठाकुर को 3285 मतों से पटकनी दे दी है.

Thu, Dec 08, 2022, 03:22 PM

हिमाचल लेटेस्ट डाटा

कांग्रेस पार्टी अभी 23 सीटों पर बढत बनाए है, जबकि 16 सीट अब तक जीत चुकी है. भाजपा 13 सीट पर आगे है और 13 सीट जीत चुकी है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 03:16 PM

शिलाई सीट पर कांग्रेस जीती

शिलाई विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हर्षवर्धन चौहान चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार बलदेव सिंह को 382 मतों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 03:11 PM

अन्नी सीट पर भाजपा जीती

अन्नी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार इंदर सिंह की जीत हुई है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार पारस राम को 6778 मतों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 02:59 PM

बल्ह सीट भाजपा की झोली में

बल्ह विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार इंदर सिंह की जीत हुई है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रकाश चौधरी को 1307 मतों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 02:51 PM

हिमाचल का ताजा अपडेट

कांग्रेस पार्टी अभी 27 सीटों पर बढत बनाए है, और 12 सीट अब तक जीत चुकी है. भाजपा 15 सीट पर आगे है और 11 सीट जीत चुकी है. निर्दलीय एक सीट पर आगे है और दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 02:47 PM

कुल्लू सीट गई कांग्रेस के पास

कुल्लू विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार  सुंदर सिंह ठाकुर जीत गए हैं.ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम सिंह को 4103 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 02:41 PM

करसोग सीट पर भाजपा जीती

करसोग विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दीप राज ने बाजी मार ली है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार महेश राज को 10534 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 02:39 PM

देहरा सीट पर निर्दलीय जीता 

देहरा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह ने बाजी मार ली है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. राजेश शर्मा को 3877 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 02:35 PM

चुराह सीट पर भाजपा विजयी

चुराह विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हंस राज ने कांग्रेस के उम्मीदवार यशवंत सिंह को 2642 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 02:19 PM

चिंतपूर्णी सीट से सुदर्शन सिंह बबलू जीते

चिंतपूर्णी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुदर्शन सिंह बबलू ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह को 4858 वोटों से हरा दिया है.

 

Thu, Dec 08, 2022, 02:15 PM

भरमौर सीट पर भाजपा जीती

भरमौर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार डॉ. जनक राज ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर सिंह भरमौरी को 5172 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 02:12 PM

कसुम्प्टी सीट पर कांग्रेस जीती 

कसुम्प्टी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अनिरुद्ध सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज को 8655 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 02:08 PM

किन्नौर सीट पर कांग्रेस जीती 

किन्नौर सीट पर कांग्रेस जगत सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जगत सिंह नेगी को 6964 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 01:59 PM

जुब्बल-कोटखाई सीट कांग्रेस ने कब्जाई

जुब्बल-कोटखाई सीट भी कांग्रेस के खाते में गई. यहां से पार्टी के उम्मीदवार रोहित ठाकुर ने भाजपा के उम्मीदवार चेतन सिंह बरागटा को 5069 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 01:54 PM

पहला निर्दलीय उम्मीदार जीता

हमीरपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आशीष शर्मा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के पुष्पिंदर वर्मा को 12899 वोटों से हरा दिया है.

Thu, Dec 08, 2022, 01:33 PM

चंबा सीट पर कांग्रेस जीती

चंबा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने बाजी मार ली है. पार्टी के उम्मीदवार नीरज नायर जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के नीलम नायर को 7782 वोटों से हरा दिया है. 

Thu, Dec 08, 2022, 01:24 PM

सुख राम विजयी हुए

पांवटा साहिब सीट से भाजपा के सुख राम विजयी हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार किरनेश जंग को 8596 वोटों से हरा दिया है. 

Thu, Dec 08, 2022, 01:05 PM

चार सीटों पर फाइनल रिजल्ट आए

  • शिमला सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हरीश जनार्थ चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार संजय सूद को 3037 वोटों के अंतर से हरा दिया है.
  • सुंदरनगर सीट से भाजपा के राकेश कुमार जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सोहन लाल को 8125 वोटों से हरा दिया है.
  • मंडी सीट से भाजपा के अनिल शर्मा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार कांग्रेस की चंपा ठाकुर को 10006 वोटों से हराया है.
  • नुरपुर सीट से भाजपा के रणबीर सिंह जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय महाजन को 18752 वोटों से हरा दिया है. 

Thu, Dec 08, 2022, 12:52 PM

भाजपा रुझान में और फिसली

भाजपा रुझान में और फिसलकर अब 24 सीटों पर ही चल रही है आगे, कांग्रेस को 39 सीटों पर हो गई है बढ़त, 3 सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट आगे

Thu, Dec 08, 2022, 12:50 PM

ये कांग्रेसी नेता चल रहे आगे

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह आगे चल रहे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 12:13 PM

शिमला पहुंच रहे कांग्रेसी नेता

कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़त मिलने के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच रहे हैं.

 

Thu, Dec 08, 2022, 12:11 PM

सोलन विधानसभा सीट से दामाद से आगे ससुर

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनीराम शांडिल हिमाचल प्रदेश की सोलन विधानसभा सीट से भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और दामाद राजेश कश्यप से आगे चल रहे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 11:52 AM

पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ मामूली मार्जिन से आगे

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ मतगणना के शुरुआती रुझानों में शिमला जिले की ठियोग विधानसभा सीट पर 67 मतों के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 11:45 AM

CM जयराम ठाकुर सिराज सीट पर और मजबूत 

सिराज विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और CM जयराम ठाकुर, कांग्रेस के उम्मीदवार चेत राम से अब 29,422 मतों से आगे हो गए हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 11:26 AM

रुझानों में भाजपा का गिर रहा आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस अब 38 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा और घटकर 26 सीटों पर आगे है, 3 सीट पर निर्दलीय आगे.

Thu, Dec 08, 2022, 11:20 AM

कांग्रेस बनाएगी सरकार!

हिमाचल प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस फिलहाल 37 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा और घटकर 28 सीटों पर आगे है, 3 सीट पर निर्दलीय आगे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 11:08 AM

CM जयराम ठाकुर सिराज सीट पर आगे 

सिराज विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और CM जयराम ठाकुर, कांग्रेस के उम्मीदवार चेत राम से 24300 मतों से आगे चल रहे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 10:59 AM

सुन्‍दरनगर सीट पर भाजपा आगे 

सुन्‍दरनगर विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राकेश कुमार, कांग्रेस उम्मीदवार सोहन लाल से 8125 मतों से आगे चल रहे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 10:54 AM

भरमौर सीट पर भाजपा आगे 

भरमौर विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार डॉ० जनक राज, कांग्रेस उम्मीदवार ठाकुर सिंह भरमौरी से 2544 मतों से आगे चल रहे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 10:47 AM

अर्की सीट पर कांग्रेस आगे 

अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संजय, निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र से 7269 मतों से आगे चल रहे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 10:10 AM

कांग्रेस ने पलटा पासा!

हिमाचल प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस फिलहाल 34 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 31 सीटों पर आगे है, 4 सीट पर निर्दलीय आगे हैं.

 

Thu, Dec 08, 2022, 09:38 AM

कहना मुश्किल किसकी बनेगी सरकार!

राज्य को दोनों ही पार्टियों के बीच का मुकाबला जबरदस्त हो गया है. भाजपा 31 और कांग्रेस भी 31 सीटों पर आगे चल रही है. 4 सीट पर निर्दलीय आगे हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 09:20 AM

आगे बढ़ा मुकाबला

भारतीय जनता पार्टी अब 28 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर निर्दलीय आगे हैं

Thu, Dec 08, 2022, 09:13 AM

रुझान अपडेट

चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 20 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है. 

Thu, Dec 08, 2022, 08:47 AM

चुनाव आयोग का आया डाटा

चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी 10 सीटों का रुझान सामने आया है. इनमें 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और 3 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Thu, Dec 08, 2022, 08:29 AM

कांग्रेस-भाजपा में टक्कर जोरदार

शुरुआती रुझानों में अब कांग्रेस 33 और बीजेपी 35 सीटों पर आगे निकली.

Thu, Dec 08, 2022, 08:08 AM

जोरदार मुकाबला के आसार

शुरुआती रुझानों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 19 और बीजेपी 15 सीटों पर आगे निकली.

Thu, Dec 08, 2022, 07:52 AM

वोटों की गिनती शुरू

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती का काम शुरू कर दिया गया है. सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई है.

Thu, Dec 08, 2022, 07:39 AM

धारा 144 है लागू

जिला प्रशासन ने मतगणना स्थलों के आसपास अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शांति भंग न हो.

 

Thu, Dec 08, 2022, 07:17 AM

पांच बार जीत चुके हैं CM जयराम ठाकुर 

मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) सिराज विधान सभा सीट से चुनावी रण में हैं. वह इस सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं. 

 

Thu, Dec 08, 2022, 07:13 AM

2017 के विधानसभा चुनाव का गणित

हिमाचल प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में 68 सीटों में भाजपा ने 44 और कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं, जिसमें एक सीट सीपीआई-एम और दो निर्दलीय उम्मीदवारों के पास गई थी.

Wed, Dec 07, 2022, 11:58 PM

हाई प्रोफाइल सीटें

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों में सबकी नजर खासतौर पर बिलासपुर, धर्मपुर, मंडी, कांगड़ा और चंबा सीट पर बनी हुई है. ये सीटें हाई प्रोफाइल सीटें हैं.

Wed, Dec 07, 2022, 11:22 PM

लगातार दो विधानसभा चुनाव नहीं जीते

हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से किसी पार्टी ने लगातार दो विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी इस पहाड़ी राज्य में सत्ता में बनी रहती है, तो यह एक दूसरा रिकॉर्ड होगा.

Wed, Dec 07, 2022, 11:20 PM

6 दिसंबर तक मिले डाक मतपत्र 

राज्यभर से निर्वाचन अधिकारियों को 6 दिसंबर तक कम से कम 52,859 (लगभग 87 प्रतिशत) डाक मतपत्र मिले, जो 2017 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है. साल 2017 में कुल 45,126 डाक मतपत्र मिले थे.

Wed, Dec 07, 2022, 11:19 PM

मतगणना सुबह डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) से शुरू होगी और उसके बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम से गिनती की जाएगी.

Wed, Dec 07, 2022, 11:16 PM

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10,000 सुरक्षाकर्मियों, निर्वाचन अधिकारियों और दूसरे सहायक कर्मचारियों की निगरानी में गुरुवार सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू होने वाली है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

एक्सचेंज ने इस स्टॉक पर लिया बड़ा एक्शन, अब हफ्ते में केवल 1 दिन होगी ट्रेडिंग, आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं है?

New Tax Rules: CBDT ने बनाया नया नियम, अधिकारियों को मिली टैक्स माफ करने या कम करने की इजाजत!

पकड़ी गई 25 हजार करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी, टैक्स ऑफिसर के हत्थे चढ़ीं 18 हजार कंपनियां