• होम
  • भारत
  • Gujarat Election 2022 Highlights: शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ पहले चरण का मतदान, 60.20 फीसदी वोटरों ने डाले वोट

Gujarat Election 2022 Highlights: शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ पहले चरण का मतदान, 60.20 फीसदी वोटरों ने डाले वोट

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 01, 2022, 10.17 PM IST,

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया. पहले चरण के मतदान में 60.20 फीसदी वोट डाले गए. बताते चलें कि आज पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले गए हैं.

Gujarat Election Phase 1 Seats, District Name, Area List, Gujarat Election Result Date 2022, Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Results: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया. पहले चरण के मतदान में 60.20 फीसदी वोट डाले गए. बताते चलें कि आज पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले गए हैं. इन सीटों पर 788 प्रत्‍याशी भाग्‍य आजमा रहे हैं. राज्य की कुल 182 सीटे हैं. शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. गुजरात में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपना 27 साल पुराना शासन बरकरार रखना चाहती है, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह राज्य में 90 से अधिक सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर राज्य में AAP सरकार बनाने जा रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से नया जोश महसूस कर कांग्रेस भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है.

हाइलाइट्स

Thu, Dec 01, 2022, 03:24 PM

दोपहर 1 बजे तक 34.48% मतदान 

Thu, Dec 01, 2022, 03:23 PM

द्वारका (गुजरात): राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने खंभालिया पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. - ANI

Thu, Dec 01, 2022, 03:21 PM

मनसुख मांडविया ने हनोल में किया मतदान

Thu, Dec 01, 2022, 12:12 PM

गुजरात विधानसभा स्पीकर ने भुज में की वोटिंग

गुजरात के भुज में विधानसभा स्पीकर निमाबेन आचार्य ने वोटिंग की. गुजरात में 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान जारी है.

Thu, Dec 01, 2022, 12:10 PM

सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान

Thu, Dec 01, 2022, 11:08 AM

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर में किया मतदान 

Thu, Dec 01, 2022, 11:02 AM

अहमद पटेल की बेटी ने डाला वोट

गुजरात: दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/jYwXrf44Oz

Thu, Dec 01, 2022, 10:08 AM

 Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव के पहले में सुबह 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान हुआ है.

Thu, Dec 01, 2022, 09:36 AM

राहुल गांधी की गुजरातवासियों से अपील

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''गुजरात के सभी भाई-बहनों से अपील है, वोट करें रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.''

Thu, Dec 01, 2022, 09:34 AM

100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने डाला वोट 

100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने आज उमरगाम में मतदान के पहले चरण में अपना वोट डाला.

Thu, Dec 01, 2022, 09:28 AM

गुजरात बीजेपी अध्‍यक्ष ने सूरत में किया मतदान

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला. उन्‍होंने कहा, हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए. विजय रूपाणीजी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है. उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं.'' 

Thu, Dec 01, 2022, 09:04 AM

गुजरात के पूर्व CM रूपाणी ने डाला वोट

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. विजय रूपाणी ने गुजरात में सातवीं बार बीजेपी सरकार बनने का भरोसा जताया. विजय रूपाणी ने अपनी पत्नी अंजलि रूपाणी के साथ अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में मतदान किया.

Wed, Nov 30, 2022, 05:50 PM

गुजरात चुनाव में ये भी हैं रेस में

आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) कटारगाम निर्वाचन क्षेत्र से, गुजरात के गृह मंत्री (राज्य) हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) मजूरा से, रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) जामनगर उत्तर से, गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी (Parshottam Solanki) भावनगर ग्रामीण से, कुंवरजी बावलिया (Kunwarji Bavaliya) जसदान से, कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) मोरबी से और जयेश रडाडिया (Jayesh Radadiya) जेतपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वाघोडिया से बीजेपी के पूर्व विधायक मधु श्रीवास्तव (Madhu Shrivastav) निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

Wed, Nov 30, 2022, 05:49 PM

इन बड़े चेहरों पर लगा है दांव

Gujarat Election 2022 के पहले चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) घाटलोडिया से, आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी (Isudan Gadhvi) खंभालिया से, कांग्रेस के पूर्व नेता और वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल (Hardik Patel), कांग्रेस के पूर्व नेता और अब गांधीनगर दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) चुनाव लड़ रहे हैं.

Wed, Nov 30, 2022, 05:31 PM

आप ने भी गुजरात चुनाव में झौंकी ताकत

Gujarat Election 2022 में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई तरह के वादे करते हुए राज्य में व्यापक प्रचार किया.

Wed, Nov 30, 2022, 05:30 PM

राहुल गांधी ने भी किया प्रचार

कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के प्रमुख प्रचारकों में शामिल थे. पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी Gujarat Election 2022 में दो रैलियों को संबोधित किया.

Wed, Nov 30, 2022, 05:29 PM

भाजपा की तरफ से इन्होंने संभाली प्रचार की कमान

Gujarat Election 2022 में भाजपा की तरफ से प्रचार करने वालों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, गोवा के मुख्यमंत्रियों समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाला, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी ने हिस्सा लिया. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और नेता मनोज तिवारी और रवि किशन ने भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैलियां कीं.

Wed, Nov 30, 2022, 03:54 PM

कब आएंगे नतीजे (Gujarat Election Result Date)

Gujarat Election 2022 में दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly elections) के नतीजे भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे.

Wed, Nov 30, 2022, 03:54 PM

2 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

गुजरात चुनाव के पहले चरण में कुल 2,39,76,670 मतदाता वोट डालने वाले हैं. इनमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,1,5,42,811 महिलाएं और 497 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं.

Wed, Nov 30, 2022, 03:53 PM

इतने सीटों पर लड़ रही भाजपा, कांग्रेस, AAP

Gujarat Election 2022 के पहले चरण के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस कुल 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि AAP 88 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें कुल 39 राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Wed, Nov 30, 2022, 03:53 PM

788 उम्मीदवार मैदान में

Gujarat Election 2022 के पहले चरण के चुनाव में कुल 89 सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 718 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Sharda Sinha Death: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Gold-Silver price: एक झटके में चांदी हुई 1800 रुपये महंगी, सोना भी चमका, जानिए लेटेस्ट रेट्स

हिंदुस्तान जिंक में सरकार बेचेगी 2.5% हिस्सेदारी, 505 रुपये प्रति शेयर का भाव हुआ फाइनल