• होम
  • भारत
  • Coronavirus Outbreak Live Updates: फिर कहर बनकर आया कोरोना, देशभर में अलर्ट, सरकार भी उठाने जा रही है बड़ा कदम

Coronavirus Outbreak Live Updates: फिर 'कहर' बनकर आया कोरोना, देशभर में अलर्ट, सरकार भी उठाने जा रही है बड़ा कदम

Written By:कुमार सूर्या Updated on: December 22, 2022, 08.57 PM IST,

Coronavirus Outbreak Live Updates: चीन में कोरोना वायरस का नया सब वेरिएंट BF.7 भारी तबाही मचा रहा है. जिसकी एंट्री अब भारत में भी हो चुकी है. आइए जानते हैं इसे लेकर क्या है सरकार की तैयारी.

Coronavirus Outbreak Live Updates: पूरी दुनिया पर एक बार फिर से कोरोना वायरस का (Corona Virus) आतंक कहर बनकर बरस रहा है. ओमिक्रोन (Omicron) का सब वेरिएंट BF.7 चीन में तेजी से पैर पसार रहा है. अब इस वेरिएंट (Covid 19 New Variant BF.7) ने भारत में भी दस्‍तक दे दी है. देश में इस नए वेरिएंट (Corona Virus New Variant BF.7) के 4 मामने भी सामने आ चुके हैं. इसे लेकर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 185 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारें एक्टिव मोड में आ गए हैं. Covid 19 की ताजा स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम में एक उच्च स्तरीय मीटिंग करने वाले हैं. आइए जानते हैं कोरोना वायरस (Covid 19 in India) को लेकर देश में क्या हैं ताजा अपडेट. 

हाइलाइट्स

Thu, Dec 22, 2022, 08:56 PM

पीएम मोदी (PM Modi) ने देश से की अपील

प्रधानमंत्री ने सभी से हर समय कोविड (Corona Virus) के उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया, विशेष रूप से आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए, जिसमें भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने यह भी आग्रह किया कि विशेष रूप से कमजोर और बुजुर्ग समूहों के लिए बूस्टर डोज (Covid 19 Booster Dose) को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

Thu, Dec 22, 2022, 08:56 PM

कोरोना खत्म नहीं हुआ 

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. PM Modi ने अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि सभी स्तरों पर उपकरणों, प्रक्रियाओं और मानव संसाधनों के मामले में तैयारी उच्च स्तर की होनी चाहिए. 

Thu, Dec 22, 2022, 06:37 PM

देश में कोरोना की स्थिति (Covid 19 Cases in India)

पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में उन्हें बताया गया कि 22 दिसंबर, 2022 को समाप्त सप्ताह में भारत में मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है और औसत दैनिक मामले घटकर 153 और साप्ताहिक संक्रमण की दर घटकर 0.14 प्रतिशत हो गई है. हालांकि, पिछले 6 हफ्तों से वैश्विक स्तर पर 5.9 लाख दैनिक औसत मामले दर्ज किए गए हैं. 

Thu, Dec 22, 2022, 06:36 PM

दिल्ली में नहीं है BF.7 का कोई मामला

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF7 का कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि केंद्र ने रिपोर्ट किए जा हर नए मामले की जीनोम सिक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया है.

Thu, Dec 22, 2022, 05:53 PM

ओम बिडला ने दी सांसदों को मास्क लगाने की सलाह

दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने गुरुवार को सभी सांसदों को मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने की सलाह दी. सदन में ओम बिड़ला खुद मास्क लगाकर सदन का संचालन करते नजर आए.

 

Thu, Dec 22, 2022, 03:26 PM

पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वायरस के ताजा हालातों को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग में स्थिति की समीक्षा की.

 

Thu, Dec 22, 2022, 03:26 PM

बिना टेस्ट के नहीं मिलेगी ताजमहल में एंट्री

चीन समेत कई अन्य देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में तेजी देखते हुए, देश में विदेशी सैलानियों के हॉट स्पॉर ताजमहल में कोविड 19 टेस्ट के एंट्री पर रोक लगा दी गई है. आगरा में Taj Mahal को देखने बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं.

Thu, Dec 22, 2022, 03:08 PM

संसद में मास्क लगाए दिखें पीएम मोदी 

 

Thu, Dec 22, 2022, 02:25 PM

गुजरात में चीन से आया युवक मिला कोविड पॉजिटिव

गुजरात के भावनगर में चीन से आए युवक को कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भावनगर नगर निगम ने पॉजिटिव रिपोर्ट गांधीनगर भेजी, जहां इसके वेरिएंट का पता चलेगा. भावनगर में आज से रोजाना 14 सेंटरों पर 500 कोविड टेस्ट होगा. 

Thu, Dec 22, 2022, 02:22 PM

सरकार ने दी राज्यों को ये नसीहत

मंडाविया ने लोकसभा में कहा, "त्योहारी और नए साल के मौसम के मद्देनजर, राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे एहतियाती खुराक (precautionary doses) के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनना, सैनिटाइज़र का उपयोग करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें."

 

Thu, Dec 22, 2022, 02:18 PM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में कहा, "हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं. राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम-सीक्वेंसिंग बढ़ाएं."

 

Thu, Dec 22, 2022, 02:18 PM

क्या हैं कोरोना के नए वैरियंट BF.7 के लक्षण?

  • संक्रमित व्यक्ति को खांसी, गले में खराश, बुखार, थकावट, नाक बहना और उल्टी आती है
  • कई बार संक्रमित हो चुके शख्स में कोई लक्षण नहीं होता है यानी वो एसिम्टोमेटिक होते हैं
  • कोरोना के नए वैरियंट BF.7 का संक्रमण काल बहुत कम है, यह तेजी से फैलता है
  • यह वैरियंट 1 संक्रमित शख्स के जरिए 10 से 18 लोगों तक तेजी से फैल सकता है

Thu, Dec 22, 2022, 02:15 PM

क्यों खतरनाक है ये नया BF7 वेरिएंट

एक्सपर्ट्स की माने, तो Covid 19 का यह नया BF7 ओमिक्रोन का ही एक सब वेरिएंट है. चीन में हालिया कोरोना कोरोना विस्फोट में सबसे अधिक BF7 के मामसे शामिल हैं. अभी तक कोरोना के जितने भी वेरिएंट मौजूद हैं, BF7 उनमे सबसे अधिक तेजी से फैलता है. बताया जा रहा है कि इसका इन्क्यूबिशन समय बाकी वेरिएंट के मुकाबले काफी कम है, इसलिए ये अधिक तेजी से फैलता है.

Thu, Dec 22, 2022, 02:14 PM

अलर्ट पर राज्य सरकारें

कोरोना के मामलों को कंट्रोल करने के लिए भारत सरकार के साथ तमाम राज्‍यों की सरकारें भी सक्रिय हो गई हैं. इस मामले में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज उच्चस्तरीय टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक की है. महाराष्ट्र में 3 बजे मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे. वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उड़ीसा ने कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है और उत्तराखंड में आज शाम Guidelines जारी हो सकती हैं. 

Thu, Dec 22, 2022, 02:13 PM

IMA ने जारी की कोरोना से बचने की गाइडलाइंस

  • मास्क लगाएं
  • साबुन से हाथ धोएं या Sanitizer का इस्तेमाल करें 
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • शादी, पार्टी, मेले जैसी पब्लिक गैदरिंग से बचें
  • संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करें
  • सर्दी, खांसी, जुकाम समेत Covid जैसे किसी लक्षण पर टेस्ट करवाएं
  • वैक्सीनेशन का ध्यान रखें
  • सरकारी गाइडलाइन का पालन करें

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Bhavish Aggarwal करने वाले हैं बड़ा ऐलान, आखिर किस खास चीज पर काम कर रही है Ola Electric?

जेप्टो-ब्लिंकइट को मिलेगी टक्कर? 'क्विक कॉमर्स' बिजनेस में उतरी मिंत्रा, जानिए क्या है नाम

Startup Funding में आया 226% का तगड़ा उछाल, कंपनियों ने जुटाए करीब ₹5000 करोड़