• होम
  • भारत
  • Bypoll Election Results 2022: बिहार में BJP की बड़ी जीत, यूपी में डिंपल यादव ने बचा लिया SP का गढ़

Bypoll Election Results 2022: बिहार में BJP की बड़ी जीत, यूपी में डिंपल यादव ने बचा लिया SP का गढ़

Written By:आशुतोष ओझा Updated on: December 08, 2022, 07.58 PM IST,

Bypoll Election Results 2022 LIVE Updates: Counting For 6 Assembly Seats Rampur, Khatauli, Sardarshahar, Padampur, Kurhani, Bhanupratappur and Mainpuri Lok Sabha Bypoll

Bypoll Election Results 2022 LIVE Updates: देश पांच राज्‍यों उत्‍तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ की कुल 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट (मैनपुरी, उत्‍तर प्रदेश) पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं. इन सभी सीटों पर वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हुई थी. उपचुनाव में विधानसभा सीटों की बात करें तो ये उत्‍तर प्रदेश में रामपुर और खतौली, राजस्‍थान में सरदारशहर, ओडिशा में पदमपुर, बिहार में कुढ़नी और छत्‍तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर है. भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस की सावित्री मंडावी जीत गई हैं. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) को कांटे की टक्कर में 3645 वोटों से हरा दिया है. 

इसके अलावा, उत्‍तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 2.88 लाख वोटों से हराया. ओडिशा के पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल पार्टी के बर्षा सिंह बरिहा ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित को हराया. बर्षा सिंह को 120807 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रदीप पुरोहित को 78128 मत मिले.

हाइलाइट्स

Thu, Dec 08, 2022, 07:52 PM

Bypoll Results: उपचुनावों के नतीजे आए

उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने जीत हासिल की, जबकि बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन को झटका लगा है जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ब्रह्मानंद नेताम को हरा दिया. उत्तर प्रदेश में खतौली सीट पर राष्ट्रीय लोक दल को जीत मिली है. आप उपचुनावों के फाइनल रिजल्ट इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Thu, Dec 08, 2022, 04:29 PM

Sardarshahar Bypoll Election Result 2022: कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा को निर्णायक बढ़त, जीत लगभग तय

Thu, Dec 08, 2022, 03:53 PM

Kurhani By-Election Results: बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) ने जेडीयू के मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) को कांटे की टक्कर में 3645 वोटों से हरा दिया है. कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए 5 दिसंबर को हुए चुनाव में 57.9 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें बीजेपी को कुल 76,653 वोट मिले तो जेडीयू (JDU) को 73,008 वोट मिले. 

Thu, Dec 08, 2022, 02:53 PM

Bhanupratappur By-Election Result:  भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस की सावित्री मांडवी ने 21,171 वोटों से जीत दर्ज की. उन्‍होंने बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को हराया. 

Thu, Dec 08, 2022, 02:50 PM

यूपी की खतौली सीट से आरएलडी के मदन भैया अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की राजकुमारी सैनी से करीब 11 हजार से ज्‍यादा मतों से आगे हैं. वहीं, रामपुर सीट पर बीजेपी के आकाश सक्‍सेना अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के असीम रजा से 8500 मजों से आगे चल रहे हैं. 

Thu, Dec 08, 2022, 02:49 PM

राजस्‍थान की सरदारशहर सीट से कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा 26 हजार से ज्‍यादा मतों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के अशोक कुमार से है.  

Thu, Dec 08, 2022, 02:47 PM

ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट से बीजेडी की बरसा सिंंह भारिया 33 हजार से ज्‍यादा मतों से आगे हैं. उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रदीप पुरोहित से है.  

Thu, Dec 08, 2022, 02:45 PM

छत्‍तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस की सावित्री मंडावी 21 हजार से ज्‍यादा मतों से आगे हैं. 

Thu, Dec 08, 2022, 01:59 PM

बिहार की कुरहानी विधानसभा सीट से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्‍ता आगे चल रहे हैं. उनका सीधा मुकाबले जेडीयू के मनोज कुमार सिंह से है.  

Thu, Dec 08, 2022, 01:27 PM

मैनपुरी नतीजे: डिंपल यादव ने सैफई के मंदिर में की पूजा 

Thu, Dec 08, 2022, 12:53 PM

LIVE Bypoll Election Results 2022 Update

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैनपुरी (लोकसभा सीट)  – सपा की डिंपल यादव आगे 

रामपुर- सपा के आसिम रजा आगे 

पदमपुर- बीजेडी के बरसा सिंह बरिया आगे 

खतौली- आरएलडी के मदन भैया आगे 

सरदारशहर- कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा आगे 

भानुप्रतापपुर- कांग्रेस के सावित्री मनोज मंडावी आगे 

कुरहानी- बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्‍ता आगे 

Thu, Dec 08, 2022, 10:55 AM

LIVE Mainpuri Bypoll Election Results 2022: समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव जीत की ओर  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिंपल यादव (सपा) – 1,58,485

रघुराज सिंह शाक्‍य (बीजेपी)- 81,960 

Thu, Dec 08, 2022, 10:24 AM

LIVE Bypoll Election Results 2022 Update

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैनपुरी – सपा की डिंपल यादव आगे 

रामपुर- सपा के आसिम रजा आगे 

पदमपुर- बीजेडी के बरसा सिंह बरिया आगे 

खतौली- आरएलडी के मदन भैया आगे 

सरदारशहर- कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा आगे 

भानुप्रतापपुर- कांग्रेस के सावित्री मनोज मांडवी आगे 

कुरहानी- बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्‍ता आगे 

Thu, Dec 08, 2022, 09:52 AM

LIVE Bypoll Election Results 2022: डिंपल यादव 30,000 वोटों से आगे

मुलायम सिंह यादव की सीट मैनपुरी पर सपा उम्‍मीदवार डिंपल यादव ने अपने प्रतिद्वद्वी बीजेपी उम्‍मीदवार रघुराज सिंह शाक्‍य पर करीब 30,000 वोटों की बढ़त बना ली है. 

Thu, Dec 08, 2022, 09:50 AM

LIVE Bypoll Election Results 2022: चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्‍थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस शुरुआती ट्रेंड्स में आगे है.  

Thu, Dec 08, 2022, 09:49 AM

LIVE Bypoll Election Results 2022: चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में ओडिशा की पदमपुर सीट पर बीजू जनता दल (BJD) आगे चल रही है.  

Thu, Dec 08, 2022, 09:47 AM

LIVE Bypoll Election Results 2022: चुनाव आयोग के अपडेट के मुता‍बिक, छत्‍तीसगढ़ की भानुप्रतापुर सीट पर कांग्रेस पार्टी शुरुआती दौर की वोटों की गिनती में आगे है. 

Thu, Dec 08, 2022, 09:31 AM

LIVE Bypoll Election Results 2022: इलेक्‍शन कमीशन के अपडेट के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में बिहार की कुरहानी सीट पर बीजेपी को बढ़त है. 

Thu, Dec 08, 2022, 09:08 AM

रामपुर और खतौली में बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. यूपी के तीन उपचुनावों में दो पर बीजेपी आगे चल रही है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव बढ़त बनाए हुए हैं.  

Thu, Dec 08, 2022, 09:05 AM

LIVE Rampur Bypoll Election Result 2022: शुरुआती रुझानों में रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. 

Thu, Dec 08, 2022, 09:04 AM

वोटों की गिनती जारी 

Thu, Dec 08, 2022, 08:21 AM

LIVE Mainpuri: शुरुआती रुझानों में बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्‍य पीछे चल रहे हैं. 

Thu, Dec 08, 2022, 08:20 AM

LIVE Mainpuri Bypoll Election Results 2022: शुरुआती रुझानों में सपा उम्‍मीदवार डिंपल यादव को बढ़त. 

Thu, Dec 08, 2022, 07:55 AM

वोटों की गिनती शुरू 

Thu, Dec 08, 2022, 07:54 AM

राजस्‍थान की सरदारशहर सीट: कांग्रेस के भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. सरदारशहर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की नजर है. मैदान में तीसरी पार्टी हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) है. इस सीट पर कांग्रेस ने शर्मा के बेटे अनिल को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार पूर्व विधायक अशोक कुमार पिंचा हैं. 

Thu, Dec 08, 2022, 07:51 AM

यूपी की रामपुर सीट: इस सीट पर आजम खान विधायक थे. इन्‍हें साल 2019 में नफरती भाषण मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए दिया गया, जिससे उनकी सदस्‍यता रद्द हो गई थी. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच इस सीट पर कब्जा करने की लड़ाई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना, पार्टी के पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे, खान के सहयोगी असीम राजा के खिलाफ हैं. 

Thu, Dec 08, 2022, 07:45 AM

बिहार की कुरहानी सीट: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अनिल कुमार साहनी को अक्टूबर में सीबीआई अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में दोषी ठहराया था. इसके बाद बिहार विधानसभा से उन्‍हें अयोग्य घोषित कर दिया था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ. इस सीट पर तेरह उम्मीदवार मैदान में हैं. मुकाबला मुख्य रूप से जदयू के मनोज सिंह कुशवाहा और बीजेपी के केदार गुप्ता के बीच है.   

Thu, Dec 08, 2022, 07:42 AM

ओडिशा की पदमपुर सीट: बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन से यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेडी ने 2008 के बाद से एक भी उपचुनाव नहीं हारा था. इस सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजद ने 29 वर्षीय वकील बिजय की बेटी वर्षा सिंह बरिहा को मैदान में थी. वहीं, बीजेपी से पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित उम्‍मीदवार हैं. पुरोहित 2019 में बिजया से 5,734 वोटों से हार गए थे. 

Thu, Dec 08, 2022, 07:42 AM

यूपी की खतौली सीट: इस सीट पर बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के बाद उपचुनाव की घोषणा की गई थी. फिलहाल खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रालोद-सपा गठबंधन से मदन भैया मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा गया है. बसपा और कांग्रेस मुकाबले से दूर रहे हैं. 

Thu, Dec 08, 2022, 07:39 AM

छत्‍तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट: इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के विधायक मनोज सिंह मंडावी विधायक थे. उनका 16 अक्टूबर को अचानक निधन हो गया. इसके चलते छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. यहां उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 

Thu, Dec 08, 2022, 07:35 AM

मैनपुरी लोकसभा सीट: इस साल अक्टूबर में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा में सीट खाली हो गई थी. इस चुनाव को साल 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल की तौर भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि मैनपुरी सीट मुकाबल कांटे का है. सीधा मुकाबला सपा-बीजेपी के बीच है. जीत-हार का अंतर काफी कम रह सकता है. मैनपुरी के नतीजे पर यूपी की नजर है. सपा के सामने अपनी परंपरागत सीट को बचाए रखने की चुनौती है. मैनपुरी सीट मुलायम सिहं यादव ने 1996 से पांच बार जीता है, जिसमें 2019 का लोकसभा चुनाव भी शामिल है. 

Thu, Dec 08, 2022, 07:32 AM

By Poll Results LIVE: यूपी की मैनपुरी सीट पर दिलचस्‍प मुकाबला

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुकाबला काफी दिलचस्‍प है. यह मुख्‍य मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच होता दिख रहा है. सपा की तरफ से पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से रघुराज सिंह शाक्‍य हैं.  

Thu, Dec 08, 2022, 07:29 AM

Bypoll Election Results 2022 LIVE: वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो रही है: छह विधानसभा सीटों और हाई-प्रोफाइल मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों में यूपी की रामपुर, खतौली, राजस्‍थान की सरदारशहर, ओडिशा की पदमपुर, बिहार की खतौली और छत्‍तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Sharda Sinha Death: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Gold-Silver price: एक झटके में चांदी हुई 1800 रुपये महंगी, सोना भी चमका, जानिए लेटेस्ट रेट्स

हिंदुस्तान जिंक में सरकार बेचेगी 2.5% हिस्सेदारी, 505 रुपये प्रति शेयर का भाव हुआ फाइनल