• होम
  • भारत
  • 5G Launched in India: भारत ने रचा नया इतिहास, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है 5G- PM मोदी

5G Launched in India: "भारत ने रचा नया इतिहास, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है 5G"- PM मोदी

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 01, 2022, 03.29 PM IST,

5G Launch in India Live Updates PM modi 5G launch today in India Mobile Congress 5G Services rollout in india | India Mobile Congress के 6th Edition के उद्घाटन के साथ डिजिटल इंडिया के लिए नई 5जी क्रांति शुरू हो गई है.

भारत में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट 5G सर्विस लॉन्च हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार, 1 अक्टूबर, 2022) को देश में 5G सर्विसेज़ लॉन्च कर दी हैं. दिल्ली के प्रगति मैदान में India Mobile Congress के 6th Edition के उद्घाटन के साथ डिजिटल इंडिया के लिए नई 5जी क्रांति शुरू हो गई है. पीएम ने लॉन्चिंग के बाद कहा कि "आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है. 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है. 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं." इस दौरान IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार तकनीक के विस्तार पर जोर दे रही है और 5जी तकनीक तैयार करना गर्व की बात है. टेलीकॉम इंडिया का डिजिटल गेटवे है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 1 अगस्त को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सफलता के साथ पूरी हुई थी. इस ऑक्शन में DoT ने 1,50,173 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनाया था. टेलीकॉम कंपनियों को 51,236 मेगाहर्ट्ज अलॉट किया गया है. 

इंडिया मोबाइल कांग्रेस को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) मिलकर आयोजित करते हैं. इसे एशिया में सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है. 

Updates on 5G Launch in India:

हाइलाइट्स

Sat, Oct 01, 2022, 03:24 PM

8 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करेगा भारती एयरटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारती एयरटेल शनिवार से देश के आठ शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने जा रही है और कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सर्विस अवेलेबल कराने की योजना है. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा, ‘‘आज जब आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे तो उसके बाद एयरटेल की 5जी सेवा दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, बेंगलुरु समेत आठ शहरों में शुरू हो जाएगी.’’ मित्तल ने कहा कि देश का सबसे पुराना निजी दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल आठ शहरों में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू कर रहा है और मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.

कंपनी के सीटीओ रणदीप सिंह सेखों ने बताया कि एयरटेल 5जी सेवा मौजूदा 4जी की दरों पर ही मिलेगी और कुछ समय बाद नए टैरिफ की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि चेन्नई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में भी 5जी सेवा शुरू की जा रही है. (भाषा)

Sat, Oct 01, 2022, 01:30 PM

5G Launch: PM मोदी ने किया Jio ग्लास का अनुभव, जानिए खासियत

लॉन्च इवेंट में पीएम मोदी ने सबसे पहले 5G सर्विसेस से जुड़ी सर्विसेस का इस्तेमाल किया. उन्होंने सबसे पहले जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5जी (True 5G) उपकरणों को देखा और जियो-ग्लास (Jio Glass) को खुद पहन कर उसका अनुभव किया, यहां जानें इसकी खासियतें.

Sat, Oct 01, 2022, 01:28 PM

PM Modi's Address on 5G Launch: 

पीएम मोदी ने 5जी लॉन्चिंग पर क्या-कुछ कहा, पढ़ें उनके संबोधन से खास पॉइंट्स

Sat, Oct 01, 2022, 12:54 PM

Airtel 5G Launch: एयरटेल ने आठ शहरों में शुरू की 5जी सेवा, देखें डीटेल्स

भारती एयरटेल शनिवार से चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है. कंपनी की योजना मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की है. ज्यादा डीटेल्स यहां देखें

Sat, Oct 01, 2022, 12:47 PM

PM Modi ने बताया इस दिशा में सरकार का किन चीजों पर रहा फोकस

Sat, Oct 01, 2022, 12:39 PM

PM Modi on 5G Launching: 

"हमने फोकस किया कि कैसे देश के लोगों की सहूलियत बढ़े, Ease of Living बढ़े. 2014 में जीरो मोबाइल फोन निर्यात करने से लेकर आज हम हजारों करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करने वाले देश बन चुके हैं. स्वाभाविक है इन सारे प्रयासों का प्रभाव डिवाइस की कीमत पर पड़ा है। अब कम कीमत पर हमें ज्यादा फीचर्स भी मिलने लगे हैं."

Sat, Oct 01, 2022, 12:26 PM

"5G का उपहार"

 

Sat, Oct 01, 2022, 12:17 PM

PM Modi Live:

पीएम ने कहा कि "डिजिटल कनेक्टिविटी पर हमने काम किया. इंटरनेट कनेक्शन की बात करें, तो आज ग्रामीण शहरों में इंटरनेट तेजी की संख्या बढ़ रही है. भारत का गरीब से गरीब व्यक्ति भी नई तकनीक को जुटाने में लगा रहता है. एक वक्त था जब इलीट क्लास के कुछ मुट्ठी भर लोग गरीब लोगों की क्षमता पर संदेह करते थे. उन्हें शक था कि गरीब लोग डिजिटल का मतलब भी नहीं समझ पाएंगे. लेकिन मुझे देश के सामान्य मानवी की समझ पर, उसके विवेक पर, उसके जिज्ञासु मन पर हमेशा भरोसा रहा है."

Sat, Oct 01, 2022, 12:15 PM

PM Modi Live:

हमने भारत में मोबाइल फोन के उत्पादन के लिए इंसेंटिव दिए. आज भारत मोबाइल फोन के उत्पादन में नंबर दो पर है. आज हम दूसरे देशों को फोन निर्यात कर रहे हैं : PM 

Sat, Oct 01, 2022, 12:13 PM

PM Modi Address on 5G Launch:

प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं ये सिर्फ एक सरकारी योजना है, लेकिन डिजिटल इंडिया सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है. इस विजन का लक्ष्य है उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाना जो लोगों के लिए काम करे, लोगों के साथ जुड़कर काम करे.

Sat, Oct 01, 2022, 12:12 PM

PM Modi Address on 5G Launch:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी सिर्फ कन्ज्यूमर बनकर नहीं रहेगी, भारत उस क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा.

2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नोलॉजी के समय दूसरे देशों पर निर्भर रहा, लेकिन 5G के साथ भारत टेक्नोलॉजी सेक्टर में लीड कर रहा है. भारत के युवाओं के लिए आज 5G आज बहुत बड़ा अवसर लेकर आया है.

Sat, Oct 01, 2022, 12:08 PM

PM Modi Address on 5G Launch:

पीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई के मायने बदलते जा रहे हैं. 5G के जरिए बच्चे क्लास में नई-नई चीज़ें सीख रहे हैं. देश में नए दौर की दस्तक हो रही है. 

Sat, Oct 01, 2022, 12:05 PM

PM Modi on 5G Launching:

PM Modi ने लॉन्चिंग के बाद कहा कि 1 अक्टूबर तारीख इतिहास में दर्ज की जाएगी. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बधाई देता हूं. समिट ग्लोबल है, आवाज ग्लोबल है. देश को 5जी का उपहार मिल रहा है. खुशी की बात है कि इस तकनीक में ग्रामीण भी सहभागी है. 

Sat, Oct 01, 2022, 11:59 AM

5G Service Launch

PM मोदी बोल रहे हैं. 

Sat, Oct 01, 2022, 11:54 AM

4G vs 5G: जानिए कैसे मिलेगी नई सर्विस, क्या लेना होगा नया सिम?

5जी तकनीक आने के बाद हमारे तकनीकी से जुड़े कई सारे काम आसानी से पूरें होंगे. आइए जानते हैं 4जी टेक्नोलॉजी से 5जी कितना अलग होने वाला है. साथ ही क्या आपको इसके लिए नई सिम लेनी होगी? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Sat, Oct 01, 2022, 11:49 AM

पीएम मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

;

 

Sat, Oct 01, 2022, 11:48 AM

एयरटेल आज से आठ शहरों में शुरू करेगी 5जी सेवा

 

Sat, Oct 01, 2022, 11:43 AM

PM Modi In India Mobile Congress

PM मोदी अहमदाबाद के एक स्कूल में बच्चों से बात कर रहे हैं. उन्होंने बच्चों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने इंटरनेट से पढ़ाई को लेकर सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि अगर टीचर नहीं है और बच्चों का खेलने का मन होने लगा तो क्या होगा? इसपर बच्चे हंस दिए.

Sat, Oct 01, 2022, 11:33 AM

5G Services Launched in India

PM Modi ने शिलान्यास का अनावरण करके 5जी सेवाएं आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया.

Sat, Oct 01, 2022, 11:29 AM

डिजिटल इंडिया का फाउंडेशन

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5जी तकनीक डिजिटल इंडिया का फाउंडेशन है. उन्होंने कहा कि इस मोड से डिजिटल सर्विसेज हर एक शख्स के पास पहुंचाई जाएगी.

Sat, Oct 01, 2022, 11:29 AM

Airtel के सीईओ सुनील मित्तल बोल रहे हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मित्तल ने कहा कि देश अब मैन्युफैक्चरिंग का देश बनने जा रहा है. पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा लगाया, फिर स्टार्टअप का नारा लगाया. तकनीक पर पीएम बारीकी से ध्यान देते हैं. आज हर महीने देश में नए यूनिकॉर्न तैयार हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आज एयरटेल की 5जी सर्विस आठ शहरों में लॉन्च हो रही है, जिसमें दिल्ली, वाराणसी, मुंबई जैसे शहर हैं.

Sat, Oct 01, 2022, 11:06 AM

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव का संबोधन

मंत्री ने देश में 5जी क्रांति पर बोलते हुए कहा कि सरकार तकनीक के विस्तार पर जोर दे रही है और 5जी तकनीक तैयार करना गर्व की बात है. हम हर घर फाइबर पहुंचाने के लिए इनोवेटिव मॉडल पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम इंडिया का डिजिटल गेट-वे है.

Sat, Oct 01, 2022, 10:53 AM

5G Launch in India

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के साथ 5जी लॉन्च हो गया है. पीएम मोदी थोड़ी देर में अपना संबोधन देंगे.

Sat, Oct 01, 2022, 10:47 AM

5G Launch Video: PM Modi ने एक-एक स्टॉल पर जाकर ऐसे किया इंस्पेक्शन

Sat, Oct 01, 2022, 10:44 AM

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी Live: 

PM टेलीकॉम स्टार्टअप का जायजा ले रहे हैं. वो 5G की प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं. एक स्टॉल पर जाकर चीजें देख-समझ रहे हैं.

Sat, Oct 01, 2022, 10:40 AM

इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, 1 से 4 अक्टूबर तक चलेगा इवेंट

Sat, Oct 01, 2022, 10:38 AM

5G Launch Live Today: 

पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए लाल फीता काटा.

Sat, Oct 01, 2022, 10:16 AM

दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा कार्यक्रम

पीएम मोदी प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. उनके साथ आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं और उनके साथ पूरे इवेंट का दौरा कर रहे हैं. पीएम अलग-अलग टेक्नीक को वहां समझ रहे हैं. जानकारी है कि वो इस दौरान बच्चों से भी बात करेंगे.

Sat, Oct 01, 2022, 10:15 AM

5G Launch इवेंट से Live:

Sat, Oct 01, 2022, 10:08 AM

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम मोदी Live

पीएम मोदी एक-एक स्टॉल में जाकर जानकारी ले रहे हैं. यहां बड़ी टेलीकॉम कंपनियां पीएम को डेमो दे रही हैं, जानकारी दे रही हैं.

Sat, Oct 01, 2022, 09:59 AM

5G Launch in India: पीएम मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पहुंचे, कर रहे दौरा

पीएम मोदी इवेंट में पहुंच गए हैं वो अलग-अलग स्टॉल पर दौरे कर रहे हैं. थोड़ी देर में वो 5जी नेटवर्क लॉन्च करेंगे.

Sat, Oct 01, 2022, 09:52 AM

5% Launch: PM Modi ने लॉन्चिंग को लेकर किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी 10 बजे इंडियन मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे, जहां वो 5G नेटवर्क लॉन्च करेंगे. पीएम मोदी ने लोगों से इस कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया है.

;

 

Sat, Oct 01, 2022, 09:45 AM

कुछ सेकंड्स में डाउनलोड होंगे वीडियो

 5G आने के बाद तेज स्‍पीड के चलते आप लंबे ड्यूरेशन के वीडियो को भी कुछ सेकंड्स में डाउनलोड कर पाएंगे. आईओटी और रोबोटिक्स की तकनीक को नए पंख लगेंगे. कारोबार, शिक्षा, हेल्थ और एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर्स में क्रांति आ सकती है.

Sat, Oct 01, 2022, 09:40 AM

 5G नेटवर्क आने के बाद क्‍या-क्‍या बदलेगा, यहां जानिए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. स्‍पीड

 5G तकनीक और 4G के बीच सबसे बड़ा अंतर तो स्‍पीड का होगा.  5G की स्‍पीड 4G से 10 गुना ज्‍यादा होगी. 4जी नेटवर्क पर जहां औसतन इंटरनेट स्पीड 45एमबीपीएस होती है, लेकिन 5जी नेटवर्क पर ये बढ़कर 1000 एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी.

2. इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर

4G नेटवर्क पर दबाव बढ़ रहा है और सर्विस कमजोर होने लगी है. ऐसे में  5G तकनीक आने के बाद इस बोझ को आसानी से उठाया जा सकेगा और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍ट्रॉन्‍ग होगा.

3. लैटेंसी

जब आप किसी को कोई मैसेज भेजते हैं तो आपके फोन से मैसेज सेंड होने से लेकर दूसरे व्‍यक्ति को मैसेज रिसीव होने तक के समय को लैटेंसी से मापा जाता है. ये समय मिलीसेकेंड का होता है. हालांकि 4G में भी लैटेंसी महसूस नहीं होती, लेकिन 5G आने के बाद ये कहीं ज्‍यादा तेज हो जाएगी.

4. लोडिंग

इंटरनेट पर जब कोई कीवर्ड लिखकर आप सर्च करते हैं तो कुछ देर में एक पेज खुलकर सामने आता है. इस पेज के खुलने से पहले लोडिंग होती है. इसमें जो समय लगता है, 5G में लोडिंग का ये समय और भी कम हो जाएगा.

Sat, Oct 01, 2022, 09:26 AM

5G लॉन्च पर ऑपरेटर कंपनियां देंगी डेमो

आज 5G लॉन्च के दौरान सभी ऑपरेटर पीएम के सामने एक अलग-अलग इस्तेमाल का डेमो पेश करेंगे. देश में 5G टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की संभावनाओं के दिखाने के लिए देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां- रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया डेमो देंगी. 

Sat, Oct 01, 2022, 09:19 AM

देश को आज मिलेगा 5G नेटवर्क

आखिरकार देश में 5G नेटवर्क लॉन्च हो रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में हाई-स्पीड मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही वो दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे.

Fri, Sep 30, 2022, 07:42 PM

पहले फेज़ में इन शहरों में मिलेगी कनेक्टिविटी

पहले फेज़ में 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत. 5जी का कुल मिलाकर आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

Fri, Sep 30, 2022, 07:39 PM

5G सर्विसेज को लेकर देश में बेसब्री से इंतजार

एक सर्वे के मुताबिक देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोग 2023 में 5जी सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इन लोगों के पास ऐसे स्मार्टफोन भी हैं, जो 5जी नेटवर्क के लिए तैयार हैं. उपभोक्ताओं में ज्यादातर 5जी सेवा के लिए 45% तक अधिक भुगतान करने के लिए भी तैयार हैं. 

Fri, Sep 30, 2022, 07:35 PM

देश में एक मजबूत 5जी इको-सिस्टम तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है

5G से IoT, मोबाइल टू मोबाइल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, Edge कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स वगैरह से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. सरकार का कहना है कि यह नेटवर्क डेवलपमेंट में हमेशा से सामने आने वाली रुकावटों को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों की ओर से इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ 'डिजिटल इंडिया' के मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

Fri, Sep 30, 2022, 07:29 PM

देश में ऑफिशियली लॉन्च हो रहा है 5G 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हाई-स्पीड मोबाइल नेटवर्क 5G लॉन्च कर रहे हैं. इसके साथ ही भारत नेक्स्ट जेनरेशन टेलीकॉम नेटवर्क की ओर कदम बढ़ा रहा है. केंद्र सरकार 5G सेवाओं के स्पेक्ट्रम का आवंटन अगस्त में हुआ था, इसके बाद काफी तेजी से एलोकेशन हुआ और अब लॉन्चिंग हो रही है. टेलीकॉम यूजर्स को दीवाली के आसपास तक 5जी सेवाएं फोन पर मिलने लगेंगी, ऐसा माना जा रहा है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

OLA S1 Pro: 'सोने का स्कूटर' जीतने का मौका! Bhavish ने किया ऐलान, जानें कैसे मिलेगा

1 शेयर को 5 हिस्सों में तोड़ेगी FMCG कंपनी, निवेशकों को ऐसे होगा फायदा; आपके पास है?

55% के रॉकेट रिटर्न के लिए खरीदें यह Auto Stock, ब्रोकरेज सुपर बुलिश