'Live In Present'- एस्सेल ग्रुप चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने माउंट लिटेरा के ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को दिया सक्सेस मंत्र
Live In Present- डॉ. चंद्रा ने कहा, "अतीत में पछतावा होता है, और भविष्य के विचार चिंताएं देते हैं, इसलिए वर्तमान में जीने की कोशिश करें." उन्होंने कहा, "वर्तमान में जिएं और वास्तविकता को स्वीकार करें क्योंकि यह आधे कष्टों को दूर कर देता है."
Live In Present- एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने रविवार को मुंबई में माउंट लिटेरा स्कूल इंटरनेशनल (Mount Litera School International) से क्लास 2022 में ग्रेजुएट करने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं. एस्सेल समूह के चैयरमैन ने उन सभी माता-पिता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने माउंट लिटेरा में अपना विश्वास दिखाया और अपने बच्चों को ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई के लिए भेजा. डेयर टू ड्रीम (Dare To Dream) कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ चंद्रा ने छात्रों को सक्सेस मंत्र दिया.
2022 Graduation ceremony में बोलते हुए डॉ. चंद्रा ने कहा, "अतीत में पछतावा होता है, और भविष्य के विचार चिंताएं देते हैं, इसलिए वर्तमान में जीने की कोशिश करें." उन्होंने कहा, "वर्तमान में जिएं और वास्तविकता को स्वीकार करें क्योंकि यह आधे कष्टों को दूर कर देता है."
अपने अनुभव को साझा करते हुए, डॉ चंद्रा ने कहा "यह 21 मई 1926 था जब परदादा ने इस समूह की स्थापना की थी और हमारे परिवार ने उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन सीखों का कहना है कि दुख हर जगह हैं. सभी को कष्टों से गुजरना पड़ता है- बड़ा हो या छोटा."
मुंबई के माउंट लिटेरा स्कूल इंटरनेशनल में ग्रेजुएट करने वाला दूसरा बैच है और पहला बार सेलिब्रेशन हो रहा है क्योंकि, पिछले साल कोविड 19 महामारी के कारण हम इसे सेलिब्रेट नहीं कर पाए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें