Liquor shop closed list: इस साल इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, चेक करें लिस्ट
Liquor shop closed list: पूरे साल में करीब 21 दिन शराब की दुकानें बंद होती है. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल कब-कब ड्राई डे होगा.
Dry Day Full List 2023: साल में कई ऐसे खास दिन होते हैं, जिस दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं और शराब बिक्री पर रोक लगी होती है. अगर जनवरी में होने वाले ड्राई डे की बात करें तो जनवरी में सिर्फ एक ही ड्राई डे आने वाला है. ये ड्राई डे 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को होगा. हर साल 26 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहती हैं. इस दिन शराब की दुकानें खोलने पर रोक होती हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल कब-कब ड्राई डे होगा.
कब होता है ड्राई डे? किसी खास राष्ट्रीय त्यौहार और कई धार्मिक तिथि के दिन ड्राई डे होता है. इसके साथ ही अगर किसी स्थान पर कोई प्रमुख इवेंट है तो सरकार की ओर से उस क्षेत्र में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है. अगर किसी क्षेत्र में इलेक्शन हो रहे हैं तो मतदान के दिन और जिस दिन मतगणना होती है, उस दिन ड्राई डे होता है. सरकार की ओर से जब अलग से नोटिफिकेशन जारी कर ड्राई डे की घोषणा की जाती है, उसके बारे में पहले से तय नहीं रहता है. इसके अलावा त्योहारों पर होने वाले ड्राई डे की जानकारी पहले से होती है, जिसके हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं. साल में कितने दिन रहता है ड्राई डे? पूरे साल का रिकॉर्ड देखें तो साल में करीब 21 दिन शराब की दुकानों की छुट्टी रहती है. यह हर राज्य और उस राज्य में होने वाले इवेंट होने के आधार पर निर्भर करता है कि वहां कितने ड्राई डे होंगे. जनवरी के 'ड्राई डेज' 14 जनवरी, 2023: मकर संक्रांति 26 जनवरी, 2023 : गणतंत्र दिवस 30 जनवरी, 2023: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मार्च में 'ड्राई डेज' 8 मार्च, 2023 : होली 30 मार्च, 2023 : रामनवमी अप्रैल में 'ड्राई डेज' 4 अप्रैल, 2023 : महावीर जयंती 7 अप्रैल, 2023: गुड फ्राइडे 14 अप्रैल, 2023: अंबेडकर जयंती 22 अप्रैल, 2023: ईद उल-फितर जून में 'ड्राई डेज' 29 जून, 2023: आषाढ़ी एकादशी जुलाई 'ड्राई डेज'3 जुलाई, 2023 : गुरु पूर्णिमा
29 जुलाई, 2023: मुहर्रम अगस्त में 'ड्राई डेज'15 अगस्त, 2023: स्वतंत्रता दिवस
सितंबर में 'ड्राई डेज' 6 सितंबर, 2023: जन्माष्टमी 19 सितंबर, 2023 : गणेश चतुर्थी 28 सितंबर, 2023: अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलादअक्टूबर में 'ड्राई डेज'
2 अक्टूबर, 2023: गांधी जयंती
24 अक्टूबर, 2023 : दशहरा 28 अक्टूबर, 2023: महर्षि वाल्मीकि जयंती नवंबर और दिसंबर में 'ड्राई डेज' 12 नवंबर, 2023: दिवाली 23 नवंबर, 2023: कार्तिकी एकादशी 27 नवंबर, 2023 : गुरु नानक जयंती 25 दिसंबर, 2023: क्रिसमस आपको बता दें कि हर राज्य में राज्य सरकार की ओर से अलग अलग मौकों पर, क्षेत्रीय त्योहारों के मौके पर ड्राई डे रखा जाता है. हर राज्य ड्राई डे से अलग भी हो सकते हैं. यह लिस्ट दिल्ली के आधार पर है.