Lok Sabha Election 2024: देश में भारतीय निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों ( Lok Sabha Election 2024) की घोषणा की थी. इसके साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी और सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई. आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से 29 मार्च तक बड़े पैमाने पर शराब, नकदी, मुफ्त उपहार और कीमती धातुएं आदि जब्त हुईं हैं. इनकी कीमत लगभग 97 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है. सिर्फ 29 मार्च को कुल पांच करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपये कीमत की शराब, ड्रग्स और नकदी की जब्ती हुई है.

16 मार्च को लागू हुई थी आचार संहिता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभन मुक्त, समावेशी और सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई. हालांकि आबकारी, आयकर, पुलिस, नारकोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने पहली मार्च से ही अपना कार्य शुरू कर दिया. इन एजेंसियों के सम्मिलित प्रयास से 29 मार्च तक कुल 97 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये कीमत की शराब, ड्रग्स, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार और नकदी आदि जब्त करने में सफलता मिली है.

ये रही जब्त सामानों की लिस्ट

जब्ती मामलों में 17 करोड़ एक लाख 13 हजार रुपये नकद, 23 करोड़ आठ लाख 97 हजार रुपये की 6,56,716.50 लीटर शराब, 38 करोड़ 39 लाख 74 हजार रुपये की 53,98,469.93 ग्राम ड्रग, 17 करोड़ 78 लाख 18 हजार रुपये कीमत की 39,16386 किलोग्राम सोना-चांदी, एक लाख 43 हजार रुपये के 298 मुफ्त उपहार और एक करोड़ 12 लाख 51 हजार रुपये की अन्य सामग्री शामिल हैं.

29 मार्च को पांच करोड़ रुपये की शराब जब्त

आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 29 मार्च को कुल पांच करोड़ 84 लाख 65 हजार रुपये कीमत की शराब, ड्रग्स और नकदी आदि जब्त करने में सफलता मिली है. इसमें दो करोड़ पांच लाख 44 हजार रुपये नकद धनराशि, 66.90 लाख रुपये कीमत की 24,471.15 लीटर शराब, 312.15 लाख रुपये कीमत की 898.51727 किलोग्राम ड्रग्स एवं 0.17 लाख रुपये कीमत की तीन अन्य सामग्री जब्त हुई हैं.