Fire at LIC office: मुंबई ऑफिस में आग की घटना पर बयान, कहा- कस्टमर सर्विसेज में नहीं होगी कोई दिक्कत
Fire at LIC office: एलआईसी ने आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि, इस आग से उसकी प्रॉपर्टी को खास नुकसान नहीं पहुंचा है. निगम का पास में जो डेटा सेंटर है वह सुरक्षित है.
Fire at LIC office: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के मुंबई ऑफिस में आज (शनिवार) आग लग गई. इसे लेकर एलआईसी (LIC) ने आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जीवन सेवा भवन, सांताक्रूज (पश्चिम) में सुबह लगभग 6.40 बजे आग लग गई. जिसमें निगम का एसएसएस डिविजनल कार्यालय है. यह आग ज्यादा नहीं फैली और इसकी लपटें बिल्डिंग की दूसरी मंजिल तक ही सीमित थीं.
"ग्राहकों को नहीं होगी कोई दिक्कत"
फायर ब्रिगेड ने इसपर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को तैनात किया है वे इस पर नियंत्रण कर रहे हैं. इस हादसे में कोई भी कर्मचारी प्रभावित या हताहत नहीं हुआ. एलआईसी ने कहा है कि, इस आग से उसकी प्रॉपर्टी को खास नुकसान नहीं पहुंचा है. निगम का पास में जो डेटा सेंटर है वह सुरक्षित है. वहीं आईटी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं. बयान में कहा गया है कि, कस्टमर को सेवाएं देने के लिए उसके सभी महत्वपूर्ण आईटी संपत्तियों में पर्याप्त डिजास्टर रिकवरी सेटअप है. इसलिए ग्राहकों को सर्विसेज में कोई दिक्कत नहीं होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शनिवार सुबह लगी आग
आपको बता दें कि आज सुबह मुंबई के उपनगर सांताक्रूज में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालय में आग लग गई. एसवी रोड पर स्थित दो मंजिला इमारत में सुबह ये हादसा हुआ. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है.