LIC Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को हजारों की कमाई करने का मौका देगी ये स्कीम, पीएम मोदी आज करेंगे लॉन्च
पीएम मोदी हरियाणा के पानीपत में LIC की बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) की शुरुआत करेंगे और PM भावी बीमा-सखियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. जानिए इस स्कीम से जुड़ी तमाम जरूरी बातें.
LIC Bima Sakhi Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी आज महिलाओं को खास तोहफा देने जा रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी दोपहर 2 बजे हरियाणा के पानीपत में LIC की बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) की शुरुआत करेंगे और PM भावी बीमा-सखियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इसके लिए सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड पर बड़ा पंडाल लगाया है. एलआईसी की बीमा सखी योजना को 10वीं पास 18 से 70 साल तक की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के मकसद से तैयार किया गया है. जानिए इस स्कीम के बारे में.
क्या है LIC की बीमा-सखी योजना?
इस स्कीम के तहत 10वीं पास महिलाओं को LIC एजेंट बनने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेंड बीमा सखी-महिलाओं को पहले 3 साल LIC वेतन या Stipend देगी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं. ग्रेजुएट होने पर LIC में Development Officer बनने का मौका मिलेगा.
होर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी का भी शिलान्यास करेंगे PM
LIC ने बीमा सखी स्कीम को महिला सशक्तिकरण के मकसद से शुरू किया है. इसके जरिए ट्रेंड महिलाएं वित्तीय साक्षरता और बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम करेंगीं. प्रधानमंत्री यहां महाराणा प्रताप होर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे. करनाल में करीब 700 करोड़ की लागत से बन होर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी बन रही है. बता दें कि अक्टूबर में NDA सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा होगा. इससे पहले, वह 18 अक्टूबर को पंचकूला में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
लॉन्च से पहले पीएम मोदी ने X पर किया ये पोस्ट
LIC की बीमा सखी स्कीम की लॉन्चिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 2 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा. इस दौरान कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करूंगा.'