LIC ADO Pre Result 2023 LIC Sarkari Result LIC Mains Exam Date: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर्स (ADO) प्रीलिम्स 2023 का परिणाम आज, यानी 10 अप्रैल, 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर फेज 1 परीक्षा 2023 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 1 मार्च को हुई थी परीक्षा एलआई सी एडीओ 2023 चरण 1 एग्जाम 12 मार्च को कराया गया था. जिसमें कुल 9394  अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) के पदों पर भर्ती होनी है. भारतीय जीवन बीमा ने 4 मार्च 2023 को चरण 1 एग्जाम के लिए कॉल लेटर जारी किया था. एलआईसी एडीओ 2023 मेन्स परीक्षा 23 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। एलआईसी जल्द ही एलआईसी एडीओ 2023 मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.अलग-अलग जोन के परिणाम एलआईसी ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम अलग-अलग जोन के अनुसार प्रकाशित किए हैं. उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्र का रिजल्ट देखने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी यानी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं. एलआईसी एडीओ का रिजल्ट कैसे देखें (How to check LIC ADO Result)

  • आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ही आपको करियर ऑप्शन दिखाई देगा.
  • वहां आपको “अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर 22-23 की भर्ती" का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
  • क्लिक करके आपको अपने शहर का सेलेक्शन करना होगा.
  • एलआईसी एडीओ का परिणाम पीडीएफ की फॉर्म में होगा.
  • अपने रोल नंबर के अनुसार अपने रिजल्ट को सर्च करें, जहां आपको रिजल्ट मिल जाएगा.
  • इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें, और इसे सेव कर लें.