पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली लेनोवो ने 15 लाख लैपटॉप की आपूर्ति के लिये तमिलनाडु सरकार से ठेका हासिल किया है. सरकार ‘मुफ्त लैपटॉप योजना’ के तहत ये लैपटॉप स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को मुफ्त में बांटेगी. इलेक्ट्रानिक कारपोरेशन आफ तमिलनाडु (ईएलसीओटी) के सूत्रों ने बताया कि लैपटॉप की आपूर्ति के लिये लेनोवो का चयन किया गया है. ईएलसीओटी सरकारी विभागों के लिये आईटी उत्पादों और सेवाओं की खरीद करने वाली एजेंसी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्नाद्रमुक सरकार ने मुफ्त में लैपटॉप बांटे जाने की घोषणा की थी. इसका मकसद सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के कौशल विकास में मदद करना है. तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने योजना की घोषणा की थी जो अन्नाद्रमुक के चुनावी वादों में से एक है.

वित्त वर्ष 2015-16 में सरकार ने 5.19 लाख लैपटॉप बांटे थे जबकि 2016-17 में यह संख्या 5.58 लाख थी. इस बारे में फिलहाल लेनोवो इंडिया से कोई प्रतिकिया नहीं मिली है. तमिलनाडु में सरकारों द्वारा मुफ्त तोहफे देने की लंबी परंपरा रही है. इससे पहले सरकार वहां मंगलसूत्र और कलर टीवी जैसे तोहफे लोगों को दे चुकी है. 

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की योजना लेकर आई थी. इस योजना के तहत बड़ी संख्या में छात्रों को लैपटॉप दिए गए. हालांकि इसके बावजूद अखिलेश यादव को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा.