Leading celebrity brand: क्रिकेटर विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने और साल भर में अपनी हैसियत में गिरावट के बावजूद देश के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रांड के तौर पर अपना स्थान बरकरार रखा है. सलाहकार फर्म डफ एंड फेल्प्स की तरफ से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि कोहली की ब्रांड वैल्यू साल 2021 में गिरकर 18.57 करोड़ डॉलर रह गई. जबकि साल 2020 में यह 23.77 करोड़ डॉलर थी. विराट के बाद दूसरा स्थान अभिनेता रणवीर सिंह का है, जिनकी ब्रांड वैल्यू 15.83 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणवीर ने अक्षय कुमार को पीछे छोड़ा

रणवीर ने इस दौरान अक्षय कुमार को पीछे छोड़ा है जो अब 13.69 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ वह तीसरे स्थान पर हैं. अभिनेत्री आलिया भट्ट इस लिस्ट में चौथी जगह पर हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 6.81 करोड़ डॉलर है. इसके साथ ही वह महिला सेलिब्रिटी के बीच सबसे आगे हैं. दीपिका पादुकोण 5.16 करोड़ डॉलर के ब्रांड  वैल्यू के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेलिब्रिटी ब्रांड सूची तैयार करने वाली फर्म डफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने कहा कि इस सूची में फिल्म उद्योग से जुड़ी शख्सियतों का दबदबा है, लेकिन कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और पी वी सिंधु जैसे खिलाड़ी भी इसमें दमदार मौजूदगी रखते हैं. उन्होंने कहा कि साल 2021 में ब्रांड वैल्यू में दर्ज किए गए उछाल के मामले में रणवीर, आलिया और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी आगे रहे हैं. 

टीवी अब भी विज्ञापनों का सबसे बड़ा जरिया 

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में डफ एंड फेल्प्स की मूल्यांकन सलाहकार सेवा के प्रमुख वरुण गुप्ता ने कहा कि, ‘‘कारोबार एवं ब्रांड ने इस साल भी परंपरागत मंचों के साथ ब्रांड प्रोत्साहन के लिए सोशल मीडिया एवं अन्य ऑनलाइन मंचों का भी खूब सहारा लिया है.’’ रिपोर्ट कहती है कि टेलीविजन अब भी विज्ञापनों का सबसे बड़ा जरिया है लेकिन डिजिटल मीडिया तेजी से आगे बढ़ रहा है और साल 2023 में विज्ञापन व्यय के मामले में सबसे आगे निकल सकता है.