Layer'r Shot releases statement: प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाने के मकसद कंपनियां कई बार ऐसे विज्ञापन दे देती है, जिसके लिए उन्हें बाद में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. बॉडी परफ्यूम लेयर शॉट (Body Perfume Layer Shot) के साथ भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस विज्ञापन को लेकर हंगामा बरपा हुआ है, जिसके बाद अब कंपनी ने खुद इस पर सफाई देने का काम किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बॉडी स्प्रे ब्रांड 'लेयर शॉट' ने कथित रूप से 'सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने' के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आए अपने विवादास्पद विज्ञापन अभियानों के लिए माफी मांग ली है. हालांकि गुजरात स्थित एडजेविस वेंचर के स्वामित्व वाले लेयर शॉट ने कहा कि उसके दोनों विज्ञापन 'उचित और अनिवार्य अनुमोदन के बाद' ही प्रसारित किए गए थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

विवाद बढ़ने के बाद कंपनी ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद लेयर शॉट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि हमारा कभी किसी की भावनाओं को आहत करने या किसी भी महिला की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने या किसी तरह की संस्कृति को बढ़ावा देने का इरादा नहीं रहा है, कंपनी ने माफी मांगते हुए कहा कि इनकी वजह से कुछ लोगों या समुदायों के बीच रोष पैदा होने की शिकायतों को देखते हुए हम क्षमा मांगते हैं.

विज्ञापन पर उठ रहे थे कई तरह के गंभीर सवाल

कंपनी ने अपने सभी मीडिया भागीदारों को उसने चार जून से तत्काल प्रभाव से दोनों विज्ञापनों के प्रसारण को रोकने के लिए सूचित कर दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इससे पहले ट्विटर और यूट्यूब से कहा था कि वे लेयर शॉट के विज्ञापनों को अपने सोशल मीडिया मंच से हटा दें. विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने भी लेयर शॉट के विवादास्पद विज्ञापनों को यह कहते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया था कि यह आक्रामक विज्ञापन के खिलाफ उसकी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है.