IPL 2022 Playoff: धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, जानें बाकी टीमों का हाल
Indian Premier League 2022 Points Table Update:इस मुकाबले में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स की टीम 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई.
Indian Premier League 2022 Points Table Update: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs GT) को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस सीजन पहली बार हिस्सा लेने वाली गुजरात की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया ह. मेगा ऑक्शन के बाद कागजों पर गुजरात की टीम को ही सबसे कमजोर बताया जा रहा था.
इस मुकाबले में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स की टीम 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई. लखनऊ हालांकि, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है लेकिन उसे प्लेऑफ में एंट्री के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन चुकी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानिए अंक तालिका में कौन सी टीम है कहां
गुजरात के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 12 मुकाबलों से 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रमशः चौथे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स पांचवें स्थान पर है, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद , केकेआर और पंजाब किंग्स क्रमशः छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नौवें और मुंबई इंडियंस (MI) तालिका में सबसे नीचे है.
ऑरेंज कैप रेस में जोस बटलर आगे
ऑरेंज कैप रेस में जोस बटलर 11 मैचों में 618 रन बनाकर पहले पोजीशन पर हैं. उनके बाद केएल राहुल (459) और फाफ डु प्लेसिस (389) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. शुभमन गिल (384) चौथे और शिखर धवन (381) पांचवें स्थान पर हैं.
युजवेंद्र चहल 11 मैचों में झटक चुके है 22 विकेट
युजवेंद्र चहल 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप रेस में सबसे आगे हैं और उनके बाद वनिन्दु हसरंगा (21) दूसरे स्थान पर हैं. कगिसो रबाडा 18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद कुलदीप यादव (18) हैं, जो पर्पल कैप रेस में चौथे स्थान पर हैं. टी नटराजन 17 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं.