ICMR Guidelines: 'लेटरल फ्लो' जांच में 3-8 दिन में लगता है संक्रमण का पता, जानें RT-PCR से कितना लगेगा वक्त
ICMR Guidelines: आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि डिस्चार्ज पॉलिसी (Discharge Policy) और होम आइसोलेशन पॉलिसी (Home Isolation Policy) में 7 दिनों की ड्यूरेशन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
ICMR Guidelines: केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को लोगों के साथ कोरोना से जुड़ी अहम बातें साझा की. केंद्र ने बताया कि लेटरल फ्लो टेस्ट (Lateral Flow Test) से कोविड पॉजिटिव या नेगेटिव होने का पता 3-8 दिन में चलता है. जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) से 20 दिन में संक्रमण का पता चल सकता है. आइए जानते हैं ICMR ने बताया कि किन लोगों के लिए कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है किन लोगों के लिए नहीं.
इन लोगों को टेस्ट कराने की नहीं पड़ेगी जरूरत
डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि सरकारी सलाह के अनुसार, पुष्टि किए गए कोविड मामलों (Covid Cases) के उच्च जोखिम वाले संपर्कों, उम्र या बीमारी के आधार पर पहचाने जाने वाले लोगों, जो लोग देश में अंदर ट्रेवल करके आए हैं, उन्हें टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा जिन लोगों में लक्षण नहीं है, आइसोलेट होकर आए हैं और संशोधित डिस्चार्ज नीति के तहत अस्पताल से छुट्टी मिली है, उन लोगों को टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
डिस्चार्ज पॉलिसी और होम आइसोलेशन पॉलिसी में हुआ बदलाव
उन्होंने आगे कहा, 'चाहे किसी भी प्रकार की जांच करवाई जाए, संक्रमण के पहले दिन उसका रिजल्ट 'नेगेटिव' ही आएगा.' डा. भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने के बाद इसे ह्यूमन बॉडी के अंदर बढ़ने में टाइम लगता है, जिसे 'लेटेंट पीरियड' कहा जाता है. इस संक्रमण का पता तीसरे दिन या फि आठवें दिन तक लग पाता है, जो कि लेटरल फ्लो जांच में सामने आता है और उसे 'इंफेक्शियस पीरियड' (Infectious period) कहा जाता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि लोगों को अस्पताल से छूटने और घर पर क्वारंटाइनरखने का पीरियड 7 सात दिन तक का तय किया जाता है.
Omicron के लिए लेटरल फ्लो टेस्ट जरूरी
इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 'आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट कराने के आठवें दिन के बाद भी रिजल्ट पॉजिटिव ही बने रहेंगे. दरअसल वो इसलिए क्योंकि कुछ RNA कण, जो गैर-संक्रामक हैं, बनते रहते हैं, जिसके चलते परीक्षण के परिणाम पॉजिटिव बने रहते हैं. ICMR के महानिदेशक ने बताया कि ओमिक्रॉन (Omicron) के लिए लेटरल फ्लो टेस्ट जरूरी आधार बन गए हैं.
11:19 AM IST