दिल्ली-NCR में देर रात हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड, 22 फरवरी तक देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में देर रात बारिश हुई. बारिश के बाद कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 21 फरवरी तक गरज के साथ बारिश होगी.
Weather Update: दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में देर रात बारिश हुई. बारिश के बाद कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 21 फरवरी तक गरज के साथ बारिश होगी. वहीं, तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट होगी.
मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर भी भारी बर्फबारी की संभावना है. 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली यूपी में बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली की गरज भी दिखाई देगी. अगले 4 दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. 22 फरवरी तक कई हिस्सों में शीतकालीन बारिश होने की संभावना है. 23 फरवरी के बाद मौसम की गतिविधियां बंद होने की उम्मीद है. दिल्ली में पिछले 2 सप्ताह से मौसम शुष्क बना था, जिस वजह से दिन का तापमान बढ़ गया था. लेकिन, देर रात हुई बारिश से मौसम बदल चुका है और 22 फरवरी तक गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर बादल बरसे हैं. 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 22 फरवरी तक बिहार और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और तूफान की संभावना है, ओले भी पड़ सकते है. बारिश की अवधि के दौरान दिन के तापमान में गिरावट की उम्मीद है, कई जगह कोहरा भी छा सकता है. इन जगहों पर हो रही बर्फबारी लद्दाख, कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों और जम्मू संभाग की ऊंची चोटियों पर बारिश और बर्फबारी हुई है. बर्फ के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद है. हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी होने की संभावना है. पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद लद्दाख जम्मू कश्मीर सहित हिमाचल प्रदेश में गतिविधियां बढ़ेंगी. 24 घंटे बाद उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी दिखाई देगी. जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम अलर्टमौसम विभाग ने अगले 48-72 घंटों के दौरान कठुआ, किश्तवाड़, कुलगाम, कुपवाड़ा, लेह (लद्दाख), पुलवामा, पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा, शोपियां, श्रीनगर, उधमपुर,अनंतनाग.22 फरवरी तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम अलर्ट जारी किया गया है. 21 फरवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति, मंडी, नाहन, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, बद्दी, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर में बारिश को लेकर अलर्ट है.