बुधवार की रात महाराष्‍ट्र के रायगढ़ के इरशालवाड़ी गांव पर एक बड़ी आपदा लेकर आई. बुधवार को देर रात करीब ढाई बजे जब लोग सो रहे थे, तभी काल ने उन पर हमला कर दिया. सोते समय यहां एक पहाड़ी बड़ा हिस्सा गांव पर गिर गया. गांव के तमाम लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं काफी लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. आधी रात को हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

क्‍या कहना है सीएम का

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्खलन के मामले पर महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यहां पर 45-47 घर हैं जिसमें से 15-17 घर मलबे के नीचे आ गए हैं और अब तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है. बचाव अभियान लगातार जारी है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर जानकारी ली है और केंद्र की तरफ से हर तरह की मदद का आश्‍वासन दिया है.  

मृतकों के परिवारों को 5-5 रुपए दिए जाने की घोषणा

सीएम एकनाथ शिंदे ने आधी रात को हुई इस घटना पर दुख जताया है, साथ ही मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है. मुख्‍यमंत्री ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों के इलाज का खर्च सरकार की तरफ से उठाए जाने की भी बात कही है. रायगढ़ के संरक्षक मंत्री उदय सामंत ने कहा कि अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 को बचा लिया गया है.

युद्ध स्‍तर पर बचाव कार्य जारी

शुरुआती जानकारी के अनुसार गांव का 90% हिस्सा मलबे में समा गया है. बताया जा रहा है कि इस गांव में आदिवासी घरों की बड़ी बस्‍ती रहती है.हताहतों, मौतों या फंसे हुए लोगों की सटीक संख्या का पता अभी तक नहीं चल सका है. लेकिन करीब 120 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. रायगढ़ जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य युद्धस्‍तर पर किया जा रहा है. चूंकि मिट्टी अभी भी ऊपर गिर रही है, ऐसे में बचावकर्मी भी खतरे में हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को रायगढ़ के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. जिला प्रशासन ने भूस्खलन की घटना के बाद बचाव अभियान में गैर सरकारी संगठनों से आगे आकर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की सहायता करने की अपील की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें