लालू यादव की बेटी रोशनी आचार्य करेंगी पिता को एक किडनी दान, सिंगापुर में डॉक्टरों ने दी है ट्रांसप्लांट की सलाह
Lalu Yadav news: कईं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद अध्यक्ष को वहां के डॉक्टरों ने गुर्दा प्रत्यारोपण यानी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है.
Lalu Yadav news: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संरक्षक लालू यादव (Lalu Yadav) की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोशनी आचार्य (Roshni Acharya) अपने पिता को एक गुर्दा (kidney) दान करेंगी. परिवार के एक करीबी सदस्य ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यादव (74) पिछले महीने सिंगापुर से लौटे हैं, जहां वह अपनी किडनी (गुर्दा) की समस्या के इलाज के लिए गए थे. भाषा की खबर के मुताबिक, कईं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे राजद अध्यक्ष को वहां के डॉक्टरों ने गुर्दा प्रत्यारोपण यानी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है.
सर्जरी कहां और कब होगी, यह अभी तय नहीं
खबर के मुताबिक, परिवार के एक सदस्य ने कहा कि सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोशनी आचार्य ने अपने पिता को नया जीवन देने का फैसला किया है. यादव फिलहाल दिल्ली में हैं और ज़मानत पर बाहर हैं. कथित चारा घोटाला मामलों में शामिल होने के चलते लालू यादव (Lalu Yadav) को जेल की सज़ा हो चुकी है और वह इलाज के लिए दिल्ली और रांची में कई बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि, किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी कहां और कब होगी इस बारे में स्पष्ट जानकारी मौजूद नहीं है.
एम्स से किसी परमिशन की जरूरत नहीं
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. दरअसल, लालू (Lalu Yadav) का पहले इलाज एम्स में चल रहा था. नाम न छापने की शर्त पर एक चिकित्सक ने कहा कि अगर किसी दूसरे देश में किडनी ट्रांसप्लांट होता है तो एम्स से किसी परमिशन की जरूरत नहीं होगी. गौरतलब है कि भारत में किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) के लिए कड़े नियम कानून हैं.
लालू यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फिर सिंगापुर जा सकते हैं. हालांकि इसकी तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं है. लालू लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें