भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत देश की 5 प्रतिष्ठित हस्तियों को 30 मार्च को भारत की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत रत्‍न से सम्‍मानित करेंगीं. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आडवाणी को छोड़कर इस लिस्‍ट में चार ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं जिन्‍हें मरणोपरांत भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया जाएगा. इसमें  पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के नाम शामिल हैं. 

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर की थी घोषणा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारत रत्‍न देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान है. 3 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के वर‍िष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी को ‘भारत रत्‍न’ (Bharat Ratna) से सम्मानित करने का ऐलान किया था. पीएम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर आडवाणी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए पोस्‍ट में लिखा था 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. लालकृष्‍ण आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.'

वहीं पीवी न‍रसिम्‍हा राव और चौधरी चरण सिंह को भी भारत रत्‍न दिए जाने की घोषणा पीएम मोदी ने X पर ही की थी. पीवी नरसिम्‍हा राव के लिए उन्‍होंने लिखा था कि 'यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री, पी.वी. नरसिम्हा राव गारू को भारतरत्‍न से सम्मानित किया जाएगा. एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में नरसिम्हा राव गारू ने विभिन्न क्षमताओं में बड़े पैमाने पर भारत की सेवा की. उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक संसद और विधानसभा के सदस्य के रूप में किए गए कार्यों के लिए समान रूप से याद किया जाता है. उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने और देश की समृद्धि और विकास की ठोस नींव रखने में सहायक था.'

वहीं पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह के लिए सम्मान की घोषणा करते हुए एक्स पर लिखा था कि 'यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारतरत्‍न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था.'

पीएम मोदी ने कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन को भारतरत्‍न सम्‍मान देने की भी घोषणा की थी और लिखा था कि 'यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार हमारे देश में कृषि और किसानों के कल्याण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एम.एस. स्वामीनाथन जी को भारतरत्‍न से सम्मानित कर रही है. उन्होंने भारत को आत्म-सम्मान हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चुनौतीपूर्ण समय के दौरान कृषि पर निर्भरता और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए.'

वहीं केंद्र सरकार इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भी 'भारत रत्न' से सम्‍मानित करेगी. बता दें कि 'जननायक' के नाम से मशहूर ठाकुर दिसंबर 1970 से जून 1971 और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक मुख्यमंत्री रहे. ठाकुर राज्य में दलितों और पिछड़ों के हितों में कदम उठाने वाले बड़े नेता माने जाते हैं और राज्य की राजनीति में आज भी उनके समर्थक सभी राजनीतिक दलों में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

इनपुट- आईएएनएस