Labour Day 2022: आज पूरा देश मज श्रम-दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने 11 बजे ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की. इस पोर्टल के जरिए सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों को तय दिन पर तय समय पर उनकी पेंशन मिला करेगी. अब उन्हें पेंशन के लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. रिटायरमेंट के 3 दिन बाद ही उनके अकाउंट में तय पेंशन ट्रांसफर कर दी जाएगी.

रिश्वत और भ्रष्टाचार पर लगाई जाएगी लगाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पोर्टल का उद्देश्य है कि रिटायर्ड कर्मचारियों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. बस एक क्लिक में सारे समाधान निकल आएं. गौरतलब है कि इससे पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दफ्तरों में कई बार चक्कर काटने पड़ते थे, जिसके बाद उनके अकाउंट में पेंशन की रकम आना शुरू होती थी. वहीं, कई बार उन्हें जुगाड़ से या रिश्वत देकर भी काम निकलवाना पड़ता था. अब ई-पोर्टल के जरिए ऐसे कामों को रोका जा सकेगा और रिटायर्ड कर्मचारियों को आराम मिलेगा. 

सरकार सिर्फ़ जनता के लिए समर्पित

यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि, 'यूपी सरकार कर्मचारियों की जरूरतों के लिए पूरे तौर पर प्रतिबद्ध है. आज से पेंशन पोर्टल की शुरुआत हो गई है. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक साल से ऊपर हो चुका है और जनता हमसे खुश है. दिनेश प्रताप ने कहा कि सरकार सिर्फ़ जनता के लिए समर्पित हैं.'

बिजली संकट दूर करने का प्लान

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि, 'बिजली संकट दूर करने के लिए सरकार पूरी निष्ठा के साथ कोशिश कर रही है. आज से 2000 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली का भी प्रबंध किया जा रहा. जल्द ही पूर्ण रूप से यह संकट खत्म हो जाएगा. यह अखिलेश के 'पुरानी पेंशन बहाली' के ढकोसले के वादे वाले काउंटर के तौर पर नहीं, बल्कि हमारी अपनी नीति के तौर पर है.'

गेहूं की रिकॉर्ड खरीद

बता दें, प्रदेश में सभी किसानों के गेहूं की रिकार्ड तोड़ खरीदारी की जा रही है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस बार यूपी गेहूं के निर्यात में भी आगे रहेगा.