Admission in KVS: 1 अप्रैल से केंद्रीय विद्यालयों में शुरू होंगे एडमीशन, अभी से कर लीजिए ये तैयारी
KVS Admission 2021: केंद्रीय विद्यालय (केवी) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 1 अप्रैल से शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन पोर्टल 1 से 19 अप्रैल तक खुला रहेगा.
KVS Admission 2021: केंद्रीय विद्यालय (केवी) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 1 अप्रैल से शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन पोर्टल 1 से 19 अप्रैल तक खुला रहेगा. देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में फर्स्ट क्लास (Class 1) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
1 अप्रैल से केवी में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Registration process in KVS from 1 April)
अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन Kendriya Vidyalaya में कराना चाहते हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है. देश के सभी केंद्रीय विद्यालय (केवी) में फर्स्ट क्लास (Class 1) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित कर दी गई है. शैक्षणिक वर्ष (academic year) 2021-2022 के लिए केंद्रीय विद्यालय की पहली कक्षा (Class 1) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगा. जबकि दूसरी कक्षा और इससे ऊपर के क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन मोड में 8 अप्रैल 2021 से किया जा सकता है.
ऑनलाइन फॉर्म के लिए ऐप भी जारी (App for online form also released)
आपको बता दें कि पहली क्लास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल सुबह 10 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे किए जा सकते हैं. एडमिशन के लिए ज्यादा जानकारी https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in या ऐप के जरिए भी ली जा सकती हैं. ऑनलाइन फॉर्म के लिए केवीएस ने ऐप (App) भी जारी किया है. अभिभावक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
क्लास 2 के लिए 8 अप्रैल से प्रोसेस (Process for class 2 from 8 April)
दूसरी कक्षा (Class 2) और इससे ऊपर की क्लास के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसकी तारीख 8 अप्रैल 2021 से शुरू हो रही है. सीटों की अवेलेबिलिटी के आधार पर 8 अप्रैल सुबह 8 बजे से 15 अप्रैल शाम 4 बजे तक ऑफलाइन मोड में मंगाए जाएंगे. वहीं 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स, केवीएस (एचक्यू) की वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर एडमिशन के लिए तय शेड्यूल के अनुसार विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
उम्र की गणना 31 मार्च तक (Age calculation till 31 March)
इसके साथ ही सभी क्लास में एडमिशन के लिए उम्र की गणना 31 मार्च 2021 तक की जाएगी. सीटों का रिजर्वेशन भी केवीएस के एडमिशन की गाइडलाइन के अनुसार होगा जिसकी जानकारी वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर दी गई है. केवीएस ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बचाव के सभी जरूरी उपाय करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.