प्रयागराज कुंभ में योगी सरकार देगी 17 रुपये किलो चीनी, आटा-चावल भी मिलेगा सस्ता
उत्तर प्रदेश में अगले महीने से शुरू हो रहे कुंभ मेले (Kumbh 2019) को सफल बनाने के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
उत्तर प्रदेश में अगले महीने से शुरू हो रहे कुंभ मेले (Kumbh 2019) को सफल बनाने के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसलिए सरकार ने कल्पवासियों को बेहद सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. 55 दिन तक चलने वाले इस मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं को सरकार 17 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा आटा और चावल भी सस्ती दरों पर मिलेगा. इसके अलावा मेला स्थल में अमूल और मदर डेयरी द्वारा 48 मिल्क बूथ भी लगाए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि 'कुंभ मेले में कल्पवासियों के लिए दो महीने के लिए डेढ़ लाख अस्थायी राशन कार्ड बनेंगे. इस राशन कार्ड पर एक यूनिट पर 3 किलो आटा और दो किलो चावल मिलेगा. इसके अलावा चीनी और मिट्टी का तेल भी दिया जाएगा. मेले में चीनी 17 रुपये किलो मिलेगी.' कुंभ में दूध की कमी न हो इसके लिए 48 मिल्क बूथ बनाए जा रहे हैं तथा खाने के 40 स्टॉल भी शुरू किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया है कि कुंभ के दौरान कल्पवासियों को चावल-आटा, राशन, चीनी, मिट्टी का तेल और गैस के लिए कुल 31.10 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. सरकार कुंभ मेले के लिए 7834 मीट्रिक टन गेहूं, 5384 मीट्रिक टन चावल और 3174 मीट्रिक टन चीनी मुहैया कराई जा रही है. इस सामग्री को बेहद घटी दरों पर श्रद्धालुओं को दिया जाएगा.
कल्पवासियों को भोजन की दिक्कत न हो, इसके लिए 20000 अस्थाई गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं और एक लाख से अधिक रीफिल एलपीजी गैस सिलेंडरों का इंतजाम भी किया जा रहा है. लोगों को रसद की आसानी से आपूर्ति हो, इसलिए खाद्य एवं रसद विभाग मेला परिसर में छह डिपो बनाएगा. साथ ही करीब 50 सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस व्यवस्था की देखरेख के लिए तैनात किया जा रहा है.