IPL 2022 KKR Schedule: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनना चाहेगी शाहरुख खान की टीम, जानें फुल शेड्यूल
KKR IPL 2022 Schedule: अय्यर को टीम ने 12 करोड़ 25 लाख देकर इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल में केकेआर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है.
KKR IPL 2022 Schedule: केकेआर की टीम ने इस सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है. अय्यर इससे पहले दिल्ली की कमान संभालने का काम कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर से केकेआर के फैंस को खासी उम्मीदें होंगी. अय्यर को टीम ने 12 करोड़ 25 लाख देकर इस सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल में केकेआर का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है.
इस मुकाबले से पहले केकेआर के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. आईपीएल की तैयारियों पर केकेआर के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा कि हमने डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. अधिकांश भारतीय खिलाड़ी पहुंच गए हैं. उमेश यादव और श्रेयस अय्यर भारतीय टीम का हिस्सा होने के कारण नहीं आ सके हैं और वेंकटेश अय्यर एनसीए में है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानिए केकेआर ने किस खिलाड़ी को दिया कितना पैसा
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (7.25 करोड़ रुपये),, श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपये),, नीतीश राणा (8 करोड़ रुपये),, शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपये),शेल्डन जैक्सन (60 लाख रुपये), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़ रुपये), रिंकू सिंह (20 लाख रुपये), अनुकुल रॉय (20 लाख रुपये), रसिख डार (20 लाख रुपये), बी इंद्रजीत (20 लाख रुपये), अभिजीत तोमर (40 लाख रुपये), प्रथम सिंह (20 लाख रुपये), अशोक शर्मा (55 लाख रुपये), सैम बिलिंग्स (2 करोड़ रुपये), एलेक्स हेल्स (1.5 करोड़ रुपये), रमेश कुमार (20 लाख रुपये), मोहम्मद नबी (1 करोड़ रुपये), उमेश यादव (2 करोड़ रुपये), अमन खान (2 लाख रुपये)
यहां जानें केकेआर का पूरा शेड्यूल
26 मार्च-चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स
30 मार्च-रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
1 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
6 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस
10 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
15 अप्रैल-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
18 अप्रैल-राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
23 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स
28 अप्रैल-दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स•
2 मई-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
7 मई-लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
9 मई-मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
14 मई-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
18 मई-कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स