Kolkata airport: नशे में धुत पैसेंजर ने कोलकाता एयरपोर्ट पर किया बवाल, शराब का बिल चुकाने को लेकर हुआ विवाद
Kolkata airport: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात शराब के नशे में धुत एक पैसेंजर ने हंगामा कर दिया. हंगामे के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
Kolkata airport: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात शराब के नशे में चूर एक यात्री ने हवाईअड्डे के अंदर काफी हंगामा मचाया. नशे में धुत पैसेंजर ने एयरपोर्ट पर इतना ड्रामा किया कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोग उसे देखकर दूर भागने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद CISF के जवानो ने उसे हिरासत में लेकर स्थानीय कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया.
शराब का बिल चुकाने के लिए किया हंगामा
रिपोर्ट्स के मुताबिक यात्री को मुंबई जाना था जिसके लिए वह शुक्रवार की रात इंडिगो की फ्लाइट पकड़ने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा. जहां बोर्डिग प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही वह एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स के अंदर जाकर शराब पिया. परेशानी इस समय नहीं शुरू हुई, परेशानी तब शुरू हुई जब बार अधिकारियों ने युवक को 3,750 रुपये का बिल दिया और वह उसे चुकाए बिना बार से भागने की कोशिश करने लगा. जब बार के कर्मचारियों ने उसे रोककर पैसे मांगने लगे तो वह उन्हें पैसे देने से मना करने लगा और कर्मचारियों से मारपीट करने कर लिया.
CISF के जवानो से हुई झटपट
नशे में धुत्त युवक बार के कर्मचारियों से मारपीट करने लगा. मौके पर मौजूद CISF के जवानो ने उसे रोकने का प्रयास करने लगे लेकिन वह उनके साथ भी गलत तरीके से पेश आ रहा था. जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और बार का बिल चुकाने के लिए कहां, हालांकि, इसके बाद भी उसने बिल देने से इंकार कर दिया. जब कर्मचारियों ने उससे पूछा कि आखिर क्यों नहीं देना चाहते हो बिल का पैसा जिसके जवाब में उसने बिल न देने का अजीब कारण बताया,इतने पर भी वह रुकने का नाम नही ले रहा था, जिसके बाद उन्होंने उसे हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.
11 मई को हुआ था एक और ड्रामा
बात दें कि, जब से मई महीना चालू हुआ है, आज मई महीनें की 13 तारीख है और इन 13 दिनों में यह कोलकाता हवाईअड्डा का दूसरा बड़ा मामला सामने आया हैं. इससे पहले 11 मई को कोलकाता एयरपोर्ट पर एक महिला ने शराब पीकर एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स में हंगामा की थी. जिसे CISF कर्मियों ने हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया था. ठीक दो दिन बाद शुक्रवार कि रात ये दूसरा मामला सामने आया. जिसमें CISF कर्मियों ने युवक को हिरासत में लेते हुए स्थानीय पुलिस सौंप दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें