Voter ID Card Address Change:  वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) हर आदमी के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. वोटर आईडी यानी पहचान-पत्र किसी व्‍यक्ति की पहचान का सबसे मुख्य तरीका माना जाता है. 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के भारतीय नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) होता है, जिसकी मदद से वह वोट डालते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार नए शहर में जाने या किसी और वजह से लोगों को अपने वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस बदलने की जरूरत पड़ती है. वोटर आईडी कार्ड के फोटो, पता या नाम को आप घर बैठे आसानी से चेंज करवा सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. वोटर आईडी कार्ड यानी मतदाता पहचान पत्र में आपको अपना एड्रेस बदलने के लिए आपको नेशनल वोटर्स सर्विस की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

वोटर-आईडी में एड्रेस चेंज करने का ये है आसान तरीका

- वोटर आईडी कार्ड धारक को सबसे पहले  www.nvsp.in पर जाकर लॉगिन या रजिस्टर करना होगा.

-लॉगिन करने के बाद ‘Correction of entries in electoral roll’ को चुनें

-नया पेज खुलेगा, फॉर्म 8 दिखाई देगा, आप वहां क्लिक करें

-क्लिक करते ही वोटर-आईडी कार्ड में करेक्शन करने का विकल्प मिलेगा

-फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें

-जानकारी भरने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, इसमें आधार और लाइसेंस शामिल हैं

-इतना होने के बाद आपको जो भी जानकारी ठीक या बदलनी है, उसका चयन करें

-अब अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस सब्मिट करना होगा

-पूरी जानकारी फिर से चेक करने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें

-वेरिफिकेशन के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड भेज दिया जाएगा