ATM से मिलने लगा है 100 रुपये का नया नीला नोट, जानें कैसे करें असली-नकली की पहचान
जब 2000 रुपये का नोट बाजार में आना शुरू हुआ था, बहुत से जालसाजों ने दो हजार रुपये के नकली नोट तैयार कर उन्हें खूब बाजार में चलाया.
जब 2000 रुपये का नोट बाजार में आना शुरू हुआ था, तो उस समय लोगों को असली-नकली नोट की पहचान नहीं थी. इस बात का फायदा उठाते हुए बहुत से जालसाजों ने दो हजार रुपये के नकली नोट तैयार कर उन्हें खूब बाजार में चलाया, जिससे काफी लोगों को मोटी चपत लगी थी. बाजार में अब 200 रुपये का नया नोट भी पूरी तरह से चलन में है. हाल ही में बैंकों ने 100 रुपये के नए नोट को बाजार में उतारना शुरू किया है. अब ये नीले रंग का 100 रुपये का नीला नोट एटीएम में भी मिलना शुरू हो गया है. चूंकि 100 रुपये का नीला नोट अभी पूरी तरह से चलन में नहीं है, इसलिए इस नोट का लेन-देन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. ताकि नकली नोटों से आप दूर रह सकें.
भाई-बहन ने चलाए 3 करोड़ के नकली नोट
यह मामला दिसंबर 2016 का है. पंजाब के मोहाली में पुलिस ने दो भाई-बहन को नकली नोट छापने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय अभिनव वर्मा और उसकी चचेरी बहन विशाखा वर्मा के पास से 42 लाख की कीमत वाले 2000 रुपये के नकली नोट बरामद किए थे. पुलिस ने बताया कि दोनों ने घर में ही लगभग 3 करोड़ के नकली नोट छाप लिए थे और उनमें से ज्यादा नोटों को बाजार में इस्तेमाल भी कर लिया था. इन्होंने नकली नोट छापकर एक महंगा घर, नई ऑडी कार और शानोशौकत के तमाम सामान खरीद लिए थे.
पुलिस ने बताया कि ये लोग नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 के पुराने नोटों को नए नोटों में बदलने का धंधा करते थे. ये लोग 40 प्रतिशत के कमीशन पर ब्लैक मनी को व्हाइट करते थे, लेकिन बदले में नकली नोट दे देते थे. इस तरह इन भाई-बहन ने कुछ ही दिनों में बाजार में 3 करोड़ की कीमत के नकली नोट खपा दिए थे.
बाजार में आ सकते हैं 100 रुपये के नकली नोट
इसलिए अब बाजार में 100 रुपये का नया नोट आने लगा है और संभावना है कि जालसाज इस मौके का फायदा उठाकर 100 रुपये के नकली नोट बाजार में न उतार दें. इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नए नोट की पहचान के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनके आधार पर असली और नकली नोट को आसानी से पहचाना जा सकता है.
RBI द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, 100 रुपये के नए नोट के सामने वाले हिस्से में देवनागरी में 100 लिखा हुआ है. नोट के बीचे में महात्मा गांधी की तस्वीर है और छोटे अक्षरों में RBI, भारत, India और 100 लिखा हुआ है.
इस पर सिक्योरिटी थ्रेड भी लगाया गया है. जब नोट को मोड़ेंगे तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा.
मूल्य वर्ग अंक 100 के साथ नए चित्र भी इसमें मौजूद है.
नोट के पीछे छपाई का वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो, भाषा पैनल, 'रानी की वाव' का चित्र और देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 100 अंकित है.
सीधे हाथ की तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक है और महात्मा गांधी का चित्र, इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में नजर आएगा.
इसके अलावा आरबीआई ने नोटों की पहचान के लिए अपनी बेवसाइट पर 'paisaboltahai.rbi.org.in' नाम से लिंक भी दिया हुआ है. यहां जाकर आप सभी तरह के नोटों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.