KKR vs SRH, IPL 2022: केकेआर और हैदराबाद के बीच जीत के लिए जंग, ऐसे देखें लाइव मैच, जानें संभावित प्लेइंग 11
KKR vs SRH, IPL 2022: हैदराबाद ने अब तक 11 मैच खेलते हुए 5 में जीत हासिल की है. जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
KKR vs SRH, IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एक अहम मुकाबला खेला जाना है. हैदराबाद ने अब तक 11 मैच खेलते हुए 5 में जीत हासिल की है. जबकि उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कोलकाता ने 12 में से 5 मैच जीते हैं. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को आज हर हाल में जीत हासिल करना होगा.
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के केवल दो मैच बचे हुए हैं और इनमें जीत से भी वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी जो कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते क्योंकि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) 12 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष चार में बने हुए हैं. सनराइजर्स की पिछले मैचों में हार का मुख्य कारण उसके मुख्य गेंदबाजों वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन का चोटिल होना तथा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
हैदराबाद के गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरण और एडेन मार्कराम भी रन बना रहे हैं लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाजों को गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत है. दूसरी तरफ केकेआर को अंतिम एकादश में लगातार बदलाव का खामियाजा भुगतना पड़ा है. उसकी टीम हालांकि मुंबई इंडियन्स पर जीत के बाद इस मैच में उतरेगी. केकेआर की टीम पावरप्ले में रन बनाने के लिये जूझ रही है. वेंकटेश अय्यर ने हालांकि बीच में बाहर किये जाने के बाद अच्छी वापसी की है.
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा आप दोनों टीमों के ट्विटर हैंडल पर जाकर भी मैच का अपडेट पा सकते हैं.
जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन / सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक.