Kisan Andolan News: सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में करीब दो महीने से जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest News) में आज एक नया डेवलपमेंट है. 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं (farmers and Delhi Police) के बीच ट्रैक्टर रैली को लेकर सहमति बन गई है. किसानों ने कहा है कि वह ट्रैक्टर परेड निकालेंगे, लेकिन वह शांतिपूर्वक निकलेगा. स्वराज इंडिया के नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे परेड के लिए दिल्ली पुलिस के साथ एग्रीमेंट तय हुआ है. इसके तहत रूट तय हुए हैं. इस संबंध में आखिरी डीटेल पर आज रात तक  काम पूरा कर लिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणतंत्र दिवस परेड पर नहीं होगा असर (Republic Day parade will not affect)

खबर के मुताबिक, यादव ने कहा कि बैरिकेड्स हटाए जाएंगे और हम दिल्ली में प्रवेश करेंगे. इसमें कहा गया है कि किसानों के ट्रैक्टर परेड से गणतंत्र दिवस के परेड या सुरक्षा इंतजाम पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा. किसानों का ट्रैक्टर परेड ऐतिहासिक होगा. 

किसानों से अनुशासन बनाए रखने की अपील (Appeal to farmers to maintain discipline)

किसान गणतंत्र परेड के नाम से होने वाला इस ट्रैक्टर परेड को लेकर भारतीय किसान यूनियन के गुरनाम सिंह चादुनी ने कहा है कि टैक्टर रैली में भाग लेने वाले किसान भाइयों से अपील है कि वह परेड में अनुशासन बनाए रखेंगे और कमिटी की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे, ताकि गणतंत्र दिवस के परेड में किसी को कोई परेशानी न हो.

सरकार के साथ नहीं बनी है बात (There is no talk with the government)

इससे पहले  किसान नेताओं (Farmer leaders) की सरकार के साथ बातचीत शुक्रवार को फिर बेनतीजा ही रही. खबर के मुताबिक, सरकार और किसान के बीच मीटिंग खत्म होने के बाद सरकार ने स्पष्ट कहा कि किसानों को आखिरी प्रस्ताव दिया गया है. सरकार की तरफ से किसान और सरकार के बीच अगली मीटिंग (Farmers-government meeting) के लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है. 

केंद्रीय कृषि मंत्री की प्रतिक्रिया (Union Agriculture Minister's reaction)

किसानों के लंबे समय से चले आ रहे इस आंदोलन पर शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा था कि ऐसी कई ताकते हैं तो आंदोलन को और आगे तक चलाना चाहती हैं. उनका इरादा है कि बातचीत से कुछ अच्छा निकलकर सामने न आए. ऐसी ताकतों से किसानों को दूर रहना चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.