Kerala Rain: केरल में भारी बारिश से मची तबाही, जारी हुआ येलो अलर्ट, इन 9 जिलों का है बुरा हाल
केरल में भारी बारिश में भारी बारिश के कारण राज्य ने नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
केरल राज्य के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश जारी रहने के कारण मौसम विभाग ने नौ जिलों - पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है जिससे शहर के चक्का में तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई है और कई वाहन पानी में भी फंसे हुए हैं इतना ही नहीं तिरुवनंतपुरम के कज़ाकूटम में प्रतिष्ठित टेक्नोपार्क कॉम्प्लेक्स, जिसमें कई सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं वो भी पानी में डूब गई हैं.
इन जिलों को किया येलो अलर्ट
भारी बारिश के चलते केरल में कई इलाकों में पानी भरने लग गया है जिसकी वजह से राज्य के नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसमें पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड शामिल हैं. बता दें कि कई इलाके बाढ़ में डूबने लगे हैं और तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में लबालब हो गई हैं.
यातायात हो रहे प्रभावित
नई दिल्ली जाने वाले यात्री का कहना है कि हवाई अड्डे तक पहुंचने वाली सड़क पर पानी भर गया है जिसके कारण यात्रियों को पैदल चलकर हवाई अड्डे जाना पड़ रहा है साथ ही वाहन सड़क पर फंस गए हैं और यातायात प्रभावित हो रहा है. तिरुवनंतपुरम के कज़ाकूटम में प्रतिष्ठित टेक्नोपार्क परिसर, जिसमें कई सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं वो भी जलमग्न हो गई हैं. लोगों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो यह हम सभी के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर सकती है.
INCOIS का ये है कहना
इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज (INCOIS) ने रविवार को रात तक केरल तट पर ऊंची ज्वारीय लहरों और समुद्री का पानी ऊपर आने की भविष्यवाणी की है. साथ ही लोगों को समुद्र तटों पर जाने और नाव लेकर समुद्र में जाने से मना किया गया है, मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि निचले इलाकों और शहरों में जलभराव हो सकता है इसी के कारण किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सार्वजनिक और सरकारी प्रणालियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें