Kerala Lok Sabha Chunav Results 2024 Updates: केरल में बीजेपी ने अपना खाता खोल लिया है. त्रिशूर सीट से बीजेपी के सुरेश गोपी 74686 मतों से जीते हैं. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के उम्मीदवार वी एस सुनील कुमार को एक दिलचस्प मुकाबले में हराया. गोपी को कुल 4,12,338 वोट मिले जबकि सुनील कुमार को 3,37,652 मत मिले. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद के. मुरलीधरन 3,28,124 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. गोपी 2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर से हार गये थे. उन्हें 2021 के विधानसभा चुनाव में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

केरल में लोकसभा की 20 सीटें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपब्ध जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस 12 सीट पर जीत चुकी है और 2 सीट पर आगे है. बीजेपी 1 सीट पर जीत दर्ज करते हुए खाता खोला है.  IUML यानी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है और 1 सीट पर आगे है. CPIM 1 सीट पर जीती है. अलातुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार के राधाकृष्णन जीते 20111 वोटों से जीते. उन्होंने  कांग्रेस प्रत्याशी राम्या हरिदास को हराया है.

KEC, RSP को 1-1 सीट पर जीत

केरल कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज की है. कोट्टयम सीट से पार्टी के के फ्रांसिस जॉर्ज ने केरल कांग्रेस (M) को 87266 वोटों से हराया है. RSP यानी रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने  1 सीट पर जीत दर्ज की है. कोल्लम से पार्टी के उम्मीदवार के प्रेमाचंद्रन ने CPM के एम मुकेशन को 1.5 लाख से अधिक मतों से हराया.