Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में केदारनाथ के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है. इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की वजह खराब मौसम और कोहरा बताया जा रहा है. यह हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी (Aryan Company) का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जब यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से वापस ला रहा था और तब ये हादसा हो गया है. सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेलीकॉप्टर में सवार थे 7 लोग जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन हेलीकॉप्टर रास्ते में ही क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है. यहां बर्फबारी हो रही है. अमित शाह ने जताया दुख केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है. इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जताया दुख

नागिरक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर शोक जताया है. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम राज्य सरकार के टच में है और हादसे में नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.  हम लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे हैं.