KCET Admit Card 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET 2022) के लिए एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in या cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

KCET की 17-18 जून को होगी परीक्षा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KCET हॉल टिकट 2022 को 17 और 18 जून 2022 को आयोजित होने वाली यूजीसीईटी परीक्षा (UGCIT Exam) के मद्देनजर जारी किया गया है. उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि इस हॉल टिकट (Admit card) को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड को डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. बता दें कि KCET Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको अपना आवेदन नंबर (Application number) तैयार करना होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

KCET Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड

- हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को kea.kar.nic.in पर विजिट करना होगा.

- प्रवेश 2022 खंड के तहत यूजी सीईटी का चयन करें.

- एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

- पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें.

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जा करें ये विवरण.