पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) जैसे शो में पैसे जीतने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी हो रही है. कभी रिएलिटी शो, कभी लॉटरी (lottery) वाली स्कीम के नाम पर हाईप्रोफाइल शातिर लुटेरे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई की रहने वाली एक महिला इन हाईप्रोफाइल ऑनलाइन लुटेरों (online fraud) का शिकार बनी है. मुंबई (Mumbai) के नालासोपारा की रहने वाली कविता के पास एक दिन कॉल आई. यह कॉल केबीसी से थी. कविता को बताया गया कि केबीसी लॉटरी के जरिए उन्हें 25 लाख रुपये मिलने वाले हैं.

कविता का परिवार इस खबर से खुशी के झूम उठा. अब कविता का परिवार उस दिन का इंतजार करने लगा जब उनके बैंक खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर होने वाले थे. लेकिन फोन कॉल करने वालों ने कविता के सामने एक शर्त रख दी. शर्त ये थी कि इनाम जीतने से पहले कुछ रकम उन्हें कुछ अलग-अलग बैंक खातों में डालनी होगी.

कॉल करने वालों ने कविता के परिवार को इतने विश्वास में लेकर यह काम किया कि उन्हें किसी अनहोनी का अहसास तक नहीं हुआ. 25 लाख रुपये की आस में कविता के परिवार ने बताए गए खातों में 3.65 लाख रुपये जमा करवा दिए.

 

कुछ दिनों बाद कविता को पता चला कि केबीसी से आने वाले सभी कॉल फर्जी थे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. केबीसी में उनकी कोई लॉटरी नहीं लगी थी. ये परिवार ठगी का शिकार हो चुका था. 

दरअसल, ऑनलाइन ठगों ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के एडिट किए शो के वीडियो व्हाट्सऐप से कविता के पास भेजे थे. ये सब इसलिए किया गया ताकि कविता को भरोसा हो जाये कि लॉटरी केबीसी प्रोग्राम के जरिये ही भेजी जा रही है. 

कविता के परिवार को जिन नंबरों से वॉट्सएप कॉल किये जा रहे थे वे पाकिस्तान, कुवैत जैसे बाहरी देशों के थे. मगर जो पैसा जमा करने को कहा गया वो देश के अलग-अलग राज्यो के बैंक एकाउंट नंबर थे. और इस तरह 25 लाख का सपना दिखाकर कविता के परिवार पर पौने चार लाख रुपये का चूना लगा दिया गया.

लॉटरी लगे या न लगे लेकिन ये पैसे कविता के परिवार के लिए बेहद जरूरी थे. कविता देवी के पति ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे हैं उनके इलाज के लिए पैसे की सख्त जरूरत थी लेकिन कमाई तो दूर घर का इकट्ठा पैसा भी ठग ले गए. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

केबीसी और दूसरे रिएलिटी शो के नाम पर ये कोई पहली ठगी नहीं है. कभी लॉटरी तो कभी किसी स्कीम के नाम पर आए दिन ये गिरोह शातिराना तरीके से लोगों को ठग रहे हैं.

(रिपोर्ट- सुबोध मिश्रा/ मुंबई)