Karnataka PUC II board results 2022: जानिए कब जारी होगा कर्नाटक बोर्ड के दूसरे पीयूसी का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Karnataka PUC II board results 2022: कर्नाटक सेकंडरी प्री-यूनिवर्सिटी का परिणाम (Karnataka PUC II board result 2022) 18 जून को सुबह 11 बजे घोषित किए जा सकते हैं.
Karnataka PUC II board results 2022: कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा (PUE) बोर्ड द्वारा जल्द ही PUC II परीक्षा (Karnataka PUC II board result 2022) का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. कर्नाटक सेकंडरी प्री-यूनिवर्सिटी का परिणाम (Karnataka PUC II board result 2022) 18 जून को सुबह 11 बजे घोषित किए जा सकते हैं. जिसे छात्र आसानी से इसके ऑफिशयली वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
कर्नाटक पीयूसी II परीक्षाएं 16 अप्रैल से 4 मई, 2022 तक ऑफलाइन मोड में सफलतापूर्वक आयोजित की गईं थी. परीक्षा सुबह 10:15 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे तक चली. पिछले साल कोरोना वायरस के कारण बिना परीक्षा के ही छात्रों को नंबर दे दिए गए थे. पिछले साल सेकेंड पीयूसी के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं (एसएसएलसी), फर्स्ट पीयूसी (11वीं) के रिजल्ट व सेकेंड पीयूसी के एकेडमिक प्रदर्शन के आधार पर किया गया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कही थी यह बात
पिछले साल, COVID मामलों के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, हालांकि इस साल कर्नाटक बोर्ड परीक्षा सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 6,66,497 छात्र उपस्थित हुए थे. कर्नाटक के प्राइमरी और सेकंडरी शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कुछ दिन पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को बातचीत के दौरान रिजल्ट जून के तीसरे हफ्ते में आने की संभावनाएं जताई थी.
रिजल्ट देखने के लिए करें यह काम
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in. पर जाना होगा. इसके बाद उन्हें 12वीं के रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा. यहां मांगी गई जानकारी जैसे नाम रोल नंबर जन्म तारीख आदि डालना होगा. ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई दे जाएगा. रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक करने के बाद छात्र इसे डाउनलोड कर अपने साथ प्रिंट आउट ले जा सकते हैं.