होली से पहले कर्नाटक सरकार की कर्मचारियों को तोहफा, एक झटके में 3.75 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
Karnataka DA Hike Announcement: कर्नाटक सरकार द्वारा होली और लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. जानिए डीटेल्स.
Karnataka Dearness Allowance Hike: होली से पहले कर्नाटक सरकार ने राज्य सरकार को बड़ा तोहफा दिया है. कर्नाटक के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 3.75 फीसदी बढ़ा दिया है. कर्नाटक सरकार ने महंगाई भत्ते को 38.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 42.5 प्रतिशत करने की मंजूरी दी है. लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ सप्ताह पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को यह राहत दी है. गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने भी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की थी.
Karnataka DA Hike: राज्य के खजाने पर पड़ेगा 1792 करोड़ रुपए का बोझ
कर्नाटक सरकार द्वारा एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया कि केंद्रीय वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया है. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ‘X’ पर पोस्ट में कहा कि इस संशोधन से राज्य पर हर साल 1,792.71 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यह कर्मचारियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.' आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार ने अक्टूबर 2023 में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 35 फीसदी से बढ़ाकर 38.75 फीसदी किया था.
Karnataka Dearness Allowance Hike: केंद्र ने 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया महंगाई भत्ता
सात मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों बढ़ने के कारण सरकारी खजाने पर सालाना 12,868.72 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. मोदी सरकार के फैसले से केंद्र सरकार के करीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
डीए में बढ़ोतरी के साथ इस साल परिवहन भत्ता, कैंटीन भत्ता और प्रतिनियुक्ति भत्ता समेत अन्य भत्तों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. मकान किराया भत्ता मूल वेतन के 27 प्रतिशत, 19 प्रतिशत और नौ प्रतिशत से बढ़ाकर क्रमश: 30 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत कर दिया गया है. ग्रैच्यूटी के तहत लाभ में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.