कर्नाटक में किसानों को बड़ी राहत, 1610 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान
बंद के दौरान मांग कम होने के बाद किसानों को 11,687 हेक्टेयर में अपने फूलों की खेती में नुकसान उठाना पड़ा है.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते परेशानी झेल रहे किसान समेत समाज के कम आय वाले तबके के लिए कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने बड़ी सहायता पैकेज का ऐलान किया है.
कर्नाटक सरकार ने किसानों, फूल उत्पादकों, धोबी, नाई, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों को राहत पहुंचाने के लिए 1,610 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा कि राज्य सरकार 1,610 करोड़ रुपये का मुआवजा उन लोगों को देगी, जो 24 मार्च से बंद होने की वजह से संकट में हैं.
विशेष राहत पैकेज में उन किसान, फूल-सब्जियां और फल उत्पादक, धोबी, नाई, ऑटो-रिक्शा और टैक्सी ड्राइवर को शामिल किया गया है, जिन्हें लंबे समय तक बंद रहने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
येदियुरप्पा ने कहा, बंद के दौरान मांग कम होने के बाद किसानों को 11,687 हेक्टेयर में अपने फूलों की खेती में नुकसान उठाना पड़ा है. हर फूल किसान को 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.
सब्जियों और फलों के उत्पादकों व किसानों के लिए भी जल्द ही एक अलग राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शहर और गांवों में सेवा देने वाले पेशेवरों जैसे 2,30,000 नाइयों और 60,000 धोबियों को 5-5,000 रुपये का एकमुश्त मुआवजा दिया जाएगा.
इसके साथ ही राज्य भर में लगभग 7,75,000 ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों में से प्रत्येक को 5000 रुपये का एकमुश्त मुआवजा दिया जाएगा.