Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए गोवा सरकार ने दिया पेड हॉलीडे, हजारों लोग पहुंच वोट डालने
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनावों में वोट डालने के लिए गोवा सरकार ने 10 मई को पेड हॉलिडे देने का ऐलान कर दिया है.
Karnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए कल 10 मई को वोटिंग होना है. इसे देखते हुए पड़ोसी राज्य गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने 10 मई को वैतनिक अवकाश घोषित किया है, जिसमें निजी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों को भी शामिल किया गया है. हालांकि प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार के इस फैसले से विपक्षी दल और औद्योगिक इकाइयां खुश नहीं हैं. राज्य के उद्योग मंत्री मौविन गोडिन्हो ने मंगलवार को सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार ने भी पिछले साल गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में वैतनिक अवकाश की घोषणा की थी.
गोवा ने चुनाव के लिया दिया
गोवा सरकार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर 10 मई को वैतनिक अवकाश (Paid Holiday) की घोषणा की. अधिसूचना में कहा गया है कि यह अवकाश सरकारी सेवकों के साथ निजी संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मियों के लिए भी होगा.
विपक्ष ने बताया बेतुका फैसला
गोवा राज्य उद्योग संघ के अध्यक्ष दामोदर कोचकर ने राज्य सरकार के फैसले को बेतुका बताते हुए कहा कि गोवा में उद्योग जगत का मानना है कि यह पूरी तरह से बेतुका और मूर्खतापूर्ण फैसला है. उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार के ऐसे एकतरफा फैसलों के खिलाफ कानूनी सहारा ले सकते हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने भी राज्य सरकार के फैसले की निंदा की और इसे 'मूर्खतापूर्ण फैसला' बताया. वहीं, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) ने भी राज्य सरकार के इस फैसले की निंदा की. गोवा और कर्नाटक के बीच मांडवी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर कड़वाहट है.
उद्योग मंत्री गोडिन्हो ने आरोप लगाया कि विपक्ष के कुछ लोग वैतनिक अवकाश के फैसले को अनावश्यक मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने केवल एक प्रथा का पालन किया है. उन्होंने कहा कि गोवा राज्य उद्योग संघ ने फैसले के खिलाफ जरूरत से अधिक प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
224 सीटों पर कितने प्रत्याशी?
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर कुल 2,615 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें 901 निर्दलीय हैं. कांग्रेस ने 221 सीटों पर और भाजपा ने सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं जेडीएस के 208, आम आदमी पार्टी ने 208, बसपा ने 127, समाजवादी पार्टी ने 14, एनसीपी ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. अन्य राजनीतिक दलों के 669 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें