Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की डेट आई, इस दिन डाले जाएंगे वोट- देखें चुनाव आयोग की लिस्ट
Karnataka election 2023 date announced: आज यानी 29 मार्च को चुनाव की तारीखों के बीच चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. 11:30 बजे साफ होगा कि कर्नाटक में वोटिंग किस तारीख को हागी और कब रिजल्ट आएगा.
Karnataka election 2023 date announced: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से संबोधित किया गया. उन्होंने बताया कि 10 मई को वोटिंग होगी. 13 मई को वोटों की काउंटिंग होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिए और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
राजीव कुमार ने बताया कि 18 से 19 साल के बीच के पहली बार वोट करने वाले 9,17,241 मतदाता राज्य में हैं. इतना ही नहीं 17 साल की उम्र के 1,25,406 युवाओं ने एडवांस एप्लीकेशन देकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है.
बुजुर्ग मतदाता घर बैठे कर सकेंगे वोट
चुनाव आयुक्त ने कहा कि कर्नाटक में नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रहा है. हालांकि, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी सुविधाएं बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से ही वोट कर सकेंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। इतना ही नहीं 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा। आयोग ने इस बार कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाने की बात कही है।
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें