Kangana Ranaut Film Thalaivi Release Date: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अगली रिलीज फिल्म थलाइवी (Thalaivi) 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए पूरी तैयार है. आपका नज़दीकी सिनेमा घर भले ही अभी भी अनलॉक न हुआ हो लेकिन अब निर्माता निर्देशक और इंतज़ार करने को तैयार नहीं है. इस फिल्म से मोटी कमाई हो या ना हो, निर्माता निर्देशक फिल्म थलाइवी (Thalaivi) को OTT की बजाय बिग स्क्रीन पर ही रिलीज़ करना चाहते हैं. आइए जानते हैं क्यों निर्माता निर्देशक इसे थिएटरों में रिलीज करना चाहते हैं.  

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की है बायोपिक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कंगना रनौत इस फ़िल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज एक्ट्रेस जे जयललिता (J. Jayalalithaa) की जिंदगी और उनके राजनीतिक करियर का मुख्य किरदार निभा रही है. दरअसल फिल्म थलाइवी (Thalaivi) का 26 जून 2020 से रिलीज़ होने का सभी इंतज़ार कर रहे थे. देश में लगे लॉकडाउन की वजह से ही इस फिल्म को उस समय रोक दिया गया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

लेकिन आज भी केरल और महाराष्ट्र में फ़िल्मों के दो बड़े बिज़नेस हब में बॉक्स आफिस बिज़नेस पूरी तरह से ठप्प पड़ा है. इसके अलावा असम और देश के कई शहरों में आज भी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर ताला लटका है. वहीं जो खुले हुए हैं वहां फ़िल्मों के शो भी कम और देखने वाली जनता भी कम तादाद में है. ऐसे में क्यों कंगना नहीं कर रही सिनेमा बिज़नेस के पूरी तरह से अनलॉक होने का इंतज़ार. 

अक्षय की बेल बॉटम को नहीं मिला अच्छा रिस्पॉन्स

अगर देखा जाए, तो हाल ही कंगना की तरह ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फ़िल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) और बिग बी ने फ़िल्म चेहरे (Chehre Film) को OTT पर रिलीज़ करने की बजाय थियेटरिकल रिलीज़ का रास्ता चुना. हालांकि सभी जानते हैं कि इसके जरिए उन्हें घाटा होने वाला है. ( upcoming 2021 movies) ऐसे में अक्षय ने अपनी फिल्म को थिएटर में रिलीज करके वाकई में बड़ी गलती की है, क्योंकि उनकी फ़िल्म बेल बॉटम ने सिर्फ 15 करोड़ कमाए जो अब तक की अक्षय कुमार की फ़िल्मों की सबसे कम कमाई है.  

कोरोना की वजह से सभी सिनेमाहॉल पर लगभग डेढ़ साल से ताला लगा हुआ है, जिसकी वजह से पूरे बॉलीवुड को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा. फ़िल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी की माने तो audience की शायद cinema hall जाकर फ़िल्में देखने की आदत भी छूट रही है, जोकि बॉलीवुड के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. (Lockdown guidelines) लेकिन अनलॉक होने के बाद भी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. बता दें महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल बंद मतलब हिंदी फ़िल्मों का 25 प्रतिशत बिज़नेस हुआ है. वहीं केरल और असम में सिनेमा हॉल बंद मतलब 10 पर्सेंट बिज़नेस हुआ है. 

50 percent occupancy के साथ खुल गए हैं सिनेमाघर

बाक़ी बचे देश में सिनेमा हॉल 50 percent occupancy, कम शो और कई restrictions के साथ खुले है जोकि बचे खुचे फ़िल्मों के थियेटरिकल रिलीज़ के बिज़नेस को बड़ा डेंट दे रहे है. Mulyiplexes और single screen theatres की इसी डूबती नैया को बचाने के लिए बड़े बड़े सितारे घाटे में फ़िल्में रिलीज़ कर रहे हैं क्योंकि 100-200 करोड़ की जिस कमाई की कोविड से पहले बात होती थी वो बिग स्क्रीन की दुकान से हुई थी. OTT से नहीं.

दिखेगा कंगना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अरविंद स्वामी (Arvind Swami) द्वारा स्टारर सॉन्ग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. मालूम हो कि इस फिल्म के लिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है. फिल्म की रिलीज को कोविड के चलते काफी समय तक टाला गया है लेकिन अब क्योंकि थिएटर्स एक बार फिर से खुल चुके हैं और फिल्में एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं तो 'थलाइवी' (Thalaivi) को मेकर्स रिलीज कर रहे हैं.