कैलाश खेर पर हमला, हम्पी उत्सव के दौरान दो लड़कों ने फेंककर मारी बोतल, जानिए क्यों गुस्साएं दर्शक
Kailash Kher Attacks: मशहूर गायक कैलाश खेर पर रविवार को एक म्यूजिकल इवेंट पर दो लड़कों ने बोतल फेंककर हमला कर दिया. यह हमला हम्पी उत्सव के दौरान हुआ.
Kailash Kher Attacks: मशहूर गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) पर रविवार को एक इवेंट के दौरान पानी की बोतल से हमला हुआ. कर्नाटक पुलिस ने बताया कि हम्पी उत्सव (Hampi Utsav) के दौरान परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर (Kailash Kher) पर पानी की बोतलें फेंकने के आरोप में दर्शक दीर्घा से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि शो के शुरुआत से ही ये दोनों खेर से कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने अभी हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी नहीं दी है. यह घटना रविवार की शाम ऐतिहासिक हम्पी उत्सव (Hampi Utsav) के दौरान एक म्यूजिकल प्रोग्राम में हुई.
क्यों किया हमला?
कर्नाटक पुलिस ने बताया कि ये दोनों युवा म्यूजिकल इवेंट की शुरुआत से ही कन्नड़ गानों की मांग कर रहे थे लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर मंच पर बोतलें फेंकी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है हम्पी उत्सव
वर्ल्ड हेरिटेज साइट हम्पी में तीन दिवसीय हम्पी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन दो सदियों तक चले विजयनगर साम्राज्य की महिमा के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. हम्पी उत्सव (Hampi Utsav) 27 जनवरी से शुरू हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें