Box Office: साल की सबसे बड़ी हिट होने को तैयार 'कबीर सिंह', जानें कितनी हुई कमाई
शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इतिहास रचने की ओर है. फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी हिट होने के करीब है. बॉक्स ऑफिस से कबीर सिंह का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है.
शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इतिहास रचने की ओर है. फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी हिट होने के करीब है. बॉक्स ऑफिस से कबीर सिंह का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले सात दिनों में कमाई के मामले में फिल्म ने कई दिग्गजों की फिल्मों को पीछे छोड़ा है. तेलगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक इस फिल्म की एंट्री अब 200 करोड़ के क्लब में होने जा रही है. आपको बता दें, फिल्म ने बीते दिनों में इतनी जबरदस्त कमाई की है कि पहले 7 दिनों में 'भारत' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कबीर सिंह' ने मंगलवार को 8.81 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है. मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में हल्की गिरावट देखी गई, जिसकी वजह वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच माना जा रहा है. लेकिन, बावजूद इसके अगर फिल्म बुधवार को सामान्य कारोबार करती है तो भी 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार 'कबीर सिंह' ने अब तक 198 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया है. आज यह सिनेमाघरों में सबसे अधिक देखी जाने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी क्योंकि यह 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' के आंकड़ों को पार करती दिख रही है. फिल्म देश में 'एवेंजर्स एंडगेम' को भी मात देने के लिए तैयार है.
नए रिकॉर्ड बनाएगी फिल्म
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो अगर फिल्म की कमाई की रफ्तार तीसरे सप्ताह में भी बरकरार रहती है तो यह फिल्म 300 करोड़ रुपए की कमाई को पार करने में देर नहीं लगाएगी. इस तरह यह फिल्म अब इंडियन सिनेमा में नए रिकॉर्ड दर्ज करने की तैयारी में दिख रही है.
बता दें कि 'कबीर सिंह' साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है. तेलुगू में इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था और इसके हिंदी रीमेक को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर और किआरा अडवाणी के अलावा सोहम मजूमदार, अर्जन बाजवा, सुरेश ओबेरॉय, कामिनी कौशल और निकिता दत्ता ने अहम भूमिकाओं में हैं.