JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है, मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सूचित किया. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में यहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजनाथ सिंह ने दिया था प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार, नड्डा के विस्तार का प्रस्ताव केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रखा गया था और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से इस पर सहमति व्यक्त की गई थी. जेपी नड्डा ने जून 2019 में पार्टी की कमान संभाली थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें