JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इस साल काउंसिलिंग 21 अक्टूबर तक छह चरणों में संपन्न होगी. देश के टॉप आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई के कुल 114 इंजीनियरिंग संस्थानों की 620 से ज्यादा कोर्स के लिए काउंसलिंग होगी. जोसा की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर 12 से 17 सितंबर तक छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कौन कर सकता है आवेदन? JEE MAIN और JEE Advanced 2022 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार जोसा काउंसलिंग, 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी की ओर से 17 और 19 सितंबर, 2022 को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पसंद के अनुसार दो मॉक अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. 23 सितंबर को जारी होगा अलॉटमेंट रिजल्ट उम्मीदवार 20 सितंबर, 2022 से अपनी पसंद को चुन सकते हैं. राउंड 01 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग प्रोसेस 21 सितंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी. वहीं, राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार 26 सितंबर, 2022 तक अपने पसंदीदा संस्थान के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं. आईआईटी में 366 बढ़ीं सीटें पर होगा नामांकन सीट मैट्रिक्स के मुताबिक देश के 23 संस्थानों में कुल 16 हजार 598 सीटें पर दाखिला होगा. इनमें से 1567 सीटें महिलाओं के लिए हैं. आईआईटी संस्थानों में पिछले साल की तुलना में सीटों की संख्या 366 बढ़ी हैं. महिलाओं के लिए पिछले साल 1,534 सीटें थीं. आईआईटी पटना में इस साल 582 सीटें हैं. वहीं, आईआईटी बॉम्बे में 1,360 सीटें हैं. आईआईटी दिल्ली में 1,209 सीटें हैं. आईआईटी मद्रास में 1,133, खड़गपुर में 1869 और रुड़की में 1,353 सीटें हैं. काउंसलिंग में किस डॉक्यूमेंट्स की जरूरत 10वीं और 12वीं की मार्कशीट या प्रमाण-पत्र. जेईई मेन 2022 और जेईई एडवांस का स्कोर कार्ड. आधार कार्ड (जन्म तिथि/पहचान प्रमाण के लिए). जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022. मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र . कैंसिल बैंक चेक की कॉपी या बैंक खाते का पासबुक. आठ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.