JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट लोकेशन अथॉरिटी (जोसा) आज यानि 20 सितंबर को दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट – josaa.nic.in पर जोसा 2022 मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जोसा काउंसलिंग पोर्टल को एक्सेस करने के लिए छात्रों को अपने जेईई मेन 2022 या जेईई एडवांस 2022 के एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि “दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 सितंबर 2022, शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर जारी किया जाएगा. च्वाइस फिलिंग की आखिरी तारीख 21 सितंबर रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की आखिरी तारीख 21 सितंबर है, वहीं राउंड वन सीट एलोकेशन का रिजल्ट 23 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. जिन छात्रों को काउंसलिंग के पहले राउंड में सीटें अलॉट की जाएगी, उन्हें जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि उल्लेख किया गया है) सहित मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सीटों को एक्सेप्ट करना होगा. इसके बाद उन्हें एक्सेप्टेंस फीस भरनी होगी. जरूरी डॉक्यूमेंट्स 1. कक्षा 12 की मार्कशीट 2. डेट ऑफ बर्थ प्रूफ करने के लिए प्रमाण पत्र 3. जोसा द्वारा जारी की किया गया जेईई मेन सीट अलॉटमेंट लेटर 4. तीन पासपोर्ट साइज के फोटो (जैसी रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड की गई थी गए समान) 5. वैलिड फोटो आईडी प्रूफ पहचान पत्र 6. फीस पेमेंट स्लिप 7. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 8. जेईई मेन 2022 स्कोर कार्ड यहां देखें पूरा शेड्यूल

  • राउंड 1 के सीट एलोकेशन के परिणाम- 23 सितंबर
  • राउंड 2 के सीट एलोकेशन की प्रक्रिया- 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
  • राउंड 3 के सीट एलोकेशन की प्रक्रिया-  3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक
  • राउंड 4 के सीट एलोकेशन की प्रक्रिया- 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक
  • राउंड 5 के सीट एलोकेशन की प्रक्रिया -12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक
  • राउंड 6 की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी.

ऐसे चेक करें जोसा मॉक सीट अलाटमेंट:

  • आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
  • View 1st Mock (Purely Indicative) Allotment Details” पर क्लिक करें.
  • जेईई  मेन के अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड व सिक्योरिटी पिन के साथ लॉगइन करें.
  • आपकी स्क्रीन पर जोसा मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट दिखेगा.
  • छात्र अपना मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट कर रख लें.