JEE Main 2023 Session 2 registrations: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 के दूसरे चरण यानी अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. उम्मीदवार जेईई मेन्स 2023 के दूसरे सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. JEE Main 2023 Session 2 रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • फोटो ग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन
  • फोटो पहचान प्रमाण जैसे आधार, बैंक पासबुक, राशन कार्ड कॉपी आदि

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन होगी परीक्षा दूसरे सत्र के लिए परीक्षाएं अप्रैल महीने में होनी हैं. एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को परीक्षा होगी. जो छात्र पहले सत्र की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं और दूसरे सेशन में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके फिर से फीस जमा करनी होगी. JEE Main session 2 यहां देखें जरूरी डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 07 फरवरी 2023
  • रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख – 07 मार्च 2023
  • एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने की तारीख – मार्च महीने का तीसरा हफ्ता
  • एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख – मार्च महीने का आखिरी हफ्ता
  • परीक्षा आयोजित होने की तारीख – 06 से 12 अप्रैल 2023

JEE Main session 2 registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • जेईई मेन्स 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • नाम, मोबाइल नंबर और वैध ईमेल पते का उपयोग करके जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • अब, जेईई लॉगिन विंडो में उत्पन्न क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 भरें.
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो को अपलोड करें.
  • जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2023 जमा करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए जेईई मेन 2023 कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.